Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी पसार रही पैर, -0.1 डिग्री तक पहुंचा पारा, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

नागौर:- नागौर के मौसम में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. यहां पर सीजन की सबसे सर्द रात शनिवार को रही. बीती रात नागौर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीते तीन-चार दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. सर्द हवा ने दिन में भी तेज ठंड का एहसास हो रहा है.
तेज सर्दी जारी रहेगी नागौर में न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदु पर आ जाने से धूप के बावजूद ठिठुरन बनी रही. जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.6 व न्यूनतम 1.7 डिग्री था. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में नागौर शहर सहित जिलेभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड बरकरार रहने की संभावना है. नमी बढ़ने से कोहरा भी छा सकता है. आपको बता दें कि सर्दी से फसलों को फायदा होता है. सर्दी के मौसम में रात में ओस गिरने से फसलों की जड़ों तक नमी पहुंचती है, जिससे फसलों का रंग-रूप सुधरता है और उनकी बढ़त होती है. सर्दी के मौसम में गेहूं की फसल के पौधों में खूब कल्ले बनते हैं, इसलिए यह बुवाई के लिए सबसे अच्छा समय होता है.
शीतलहर से पौधों को बचाएंकृषि विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, जिस रात पाला पड़ने की संभावना हो, उस रात 12 से 2 बजे के आसपास खेत के उत्तरी पश्चिमी दिशा से आने वाली ठंडी हवा की दिशा में खेतों के किनारे पर बोई हुई फसल के आसपास मेड़ों पर रात्रि में कूड़ा-कचरा या अन्य घास-फूल जलाकर धुआं करना चाहिए, ताकि खेत में धुआं आ जाये और वातावरण में गर्मी आ जाए. सुविधा के लिए मेड़ पर 10 से 20 फुट के अन्तर पर कूड़े करकट पर ढ़ेर लगाकर धुआं करें.
धुआं करने के लिए अन्य पदार्थों के साथ क्रूड आयॅल का भी प्रयोग कर सकते हैं. इस विधि से 4 डिग्री सेल्शियस तापक्रम आसानी से बढ़ाया जा सकता है. जब पाला पड़ने की संभावना हो, तब खेत में सिंचाई करनी चाहिए. नमीयुक्त जमीन में काफी देरी तक गर्मी रहती है और भूमि का तापक्रम एकदम कम नहीं होता है. इस प्रकार पर्याप्त नमी होने पर शीतलहर व पाले से नुकसान की सम्भावना कम रहती है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:17 IST