Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी की दस्तक, माउंट आबू और सीकर सबसे ठंडे रहे, धौलपुर सहित 10 शहरों की AQI चिंताजनक

उदयपुर. राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में दो दिन बाद यानी 25 अक्टूबर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सर्दी बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 25 से 28 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में इस दौरान बादल घिरने और हल्की बरसात की संभावना है.
इस सिस्टम के एक्टिव होते ही रात के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठंडक और बढ़ जाएगी. पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना रहा.जयपुर, सीकर और अलवर के आसपास कुछ जगहों पर हल्के बादल जरूर छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई.वहीं दिन के तापमान में मामूली गिरावट और रात में ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है.
राजस्थान में महसूस होने लगी है सर्दी
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अजमेर में दिन का तापमान 32.8 और रात का 18.7 डिग्री, उदयपुर (डबोक) में 31.8 और 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सीकर और अलवर में न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रहा, जबकि कोटा में दिन का पारा 33.1 डिग्री और रात का 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जैसे इलाकों में अभी भी दिन में गर्मी का असर जारी है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जैसलमेर में 35.4 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि रात में इन जिलों में भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
25 अक्टूबर से वेदर सिस्टम एक्टिव होगा
माउंट आबू और सीकर में बढ़ी ठंडकमाउंट आबू और सीकर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे सुबह और देर शाम ठंड का अहसास बढ़ गया है.मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में इन इलाकों में तापमान और नीचे जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि जैसे ही नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने लगेंगी, जिससे पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी. 28 अक्टूबर के बाद सुबह-शाम की ठंडक और बढ़ सकती है और नवंबर के पहले हफ्ते तक सर्दी का असर तेज हो जाएगा. कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.
तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट संभव बताई जा रही है सुबह-शाम की ठंड बढ़ने के आसार है. राजस्थान में मौसम के इस बदलाव के साथ अब सर्दियों की दस्तक धीरे-धीरे महसूस होने लगी है. दीपावली के बाद राज्य में ठंडी हवाएं एक बार फिर से सर्दी का अहसास कराएंगी.
राजस्थान में AQI लेवल चिंताजनक
राजस्थान में वायु गुणवत्ता की स्थिति अभी चिंता वाली बनी हुई है. 23 अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार धौलपुर का AQI 315 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है और सांस लेने में मुश्किल पैदा कर सकता है. भिवाड़ी, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, टोंक, हनुमानगढ़, कोटा, बीकानेर और दौसा समेत कुल 10 शहर बहुत खराब श्रेणी में हैं, जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, श्रीगंगानगर, अलवर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, पाली, चूरू, जालोर, जैसलमेर, अजमेर और झुंझुनूं, उदयपुर समेत 12 शहर मध्यम स्तर पर हैं, जो थोड़ी बहुत दिक्कत दे सकते हैं. पूरे राज्य में कोई भी शहर अच्छा या संतोषजनकस्तर पर नहीं है, यानी हवा अभी भी सभी के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.



