Rajasthan
Rajasthan will get big gifts in the field of medicine, this will open | राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेंगी बड़ी सौगातें, कई जिलों के लिए इस तरह खुलेगा पिटारा

जयपुरPublished: Dec 29, 2023 08:51:38 pm
नया साल, नई उम्मीदें
नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने में राजस्थान देश का सिरमौर राज्य है। पूर्ववर्ती सरकारों की नि:शुल्क दवा, जांच, चिरंजीवी, भामाशाह जैसी योजनाओं ने मरीजों के लिए सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में इलाज सहज बनाया है। आगामी वर्ष 2024 में भी राज्य के बड़े अस्पतालों में अलग-अलग स्पेशियलिटी ब्लॉक सहित कई आधुनिक इलाज की सुविधाएं मिलने जा रही हैं। नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की दिशा में भी यहां तेजी से कार्य प्रगति पर है। संभावना है कि नए वर्ष में भी 3 नए कॉलेज प्रदेश में शुरू हो सकते हैं। सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेजों की घोषणा भी हो चुकी है। राजस्थान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। लोगों की उम्मीदें नि:शुल्क इलाज की योजनों को सहज बनाने को लेकर भी हैं।