प्रसूता की मौत पर हत्या का मामला दर्ज, अवसाद में आई डॉक्टर ने किया सुसाइड, आक्रोश फैला

दौसा. दौसा जिले के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस (Dr. Archana Sharma Suicide Case) में नया मोड़ आ गया है. अब डॉ. अर्चना का सुसाइड नोट सामने आया है. इस सुसाइड नोट में डॉ. अर्चना शर्मा ने लिखा कि “मैंने कोई गलती नहीं की है, किसी को नहीं मारा, पीपीएच एक कॉम्प्लिकेशन है इसके लिए डॉक्टरों को प्रताड़ित करना बंद करो. सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने लिखा ”प्लीज मेरे बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होने देना”. डॉ. अर्चना शर्मा के आत्महत्या की सूचना मिलते ही डॉक्टर्स में आक्रोश (Outrage) फैल गया. प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी ने बंद का आह्वान कर दिया. वहीं सेवारत चिकित्सकों ने भी बुधवार को सुबह 9 से 11 बजे तक के 2 घंटे कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी.
दौसा में जहां सभी निजी अस्पताल, लैब और मेडिकल स्टोर आज बंद रखे गये हैं. वहीं जयपुर में भी आज सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे. निजी अस्पतालों में सिर्फ भर्ती मरीज़ों को ही अटेंड किया जाएगा. उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार किया जाये. पुलिस अफसरों और प्रसूता के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाये. उन्होंने चेतावनी दी है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट-2008 के तहत कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. जार्ड ने भी कार्रवाई नहीं होने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल दौसा जिले के लालसोट कस्बे के आनंद हॉस्पिटल में सोमवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया था. हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर सुनित उपाध्याय और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इस पर सोमवार की रात करीब ढ़ाई बजे ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ था.
अवसाद में आई डॉक्टर ने किया सुसाइड
उसके बाद मंगलवार को सुबह डॉ. अर्चना शर्मा ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस को जैसे ही डॉ. अर्चना शर्मा के सुसाइड की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को घर से अपने कब्जे में ले लिया. डॉक्टर का घर और अस्पताल की दूरी करीब 300 मीटर बताई जा रही है. घटनाक्रम के बाद पुलिस शव को लेकर मोर्चरी में पहुंची और वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने एफएसएल और उनकी टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किये.
दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज
लालसोट पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के बाद मृतका डॉ. अर्चना शर्मा के पति उपाध्याय ने लालसोट थाने में आत्महत्या के लिए प्रेरित कराने की एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें सोमवार को धरना प्रदर्शन करने वाले बीजेपी नेता बल्या जोशी और एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉक्टर के पति की ओर कराई गई एफआईआर में घटनास्थल डॉक्टर ने खुद का घर बताया है. पुलिस फिलहाल डॉक्टर के पति की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच कर रही है.
आपके शहर से (दौसा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Suicide Case