rajasthan-will-provide-treatment-for-hiv-cervix-cancer – हिंदी

Last Updated:March 05, 2025, 14:11 IST
सर्विक्स कैंसर के इलाज के लिए यह सुविधा सबसे पहले जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, सीकर, झालावाड़ समेत प्रदेश के 36 एंटी रिट्रोवायरल थैरेपी सेन्टरों पर स्क्रीनिंग सुविधा शुरू कर दी गई है.X
title=राजस्थान HIV कैंसर का इलाज स्क्रीनिंग के साथ वीआईए तकनीक शुरू होगा. />
राजस्थान HIV कैंसर का इलाज स्क्रीनिंग के साथ वीआईए तकनीक शुरू होगा.
हाइलाइट्स
राजस्थान में सर्विक्स कैंसर की स्क्रीनिंग VIA तकनीक से होगी.जयपुर, अजमेर, जोधपुर समेत 36 केंद्रों पर सुविधा शुरू.राजस्थान देश का पहला राज्य बना जहां यह सुविधा उपलब्ध.
जयपुर:- राजस्थान में लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रशासन लगातार नए नवाचार और बीमारियों के निदान के लिए प्रभावी रूप से काम रहा हैं, ऐसे ही अब राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां महिलाओं में ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस से ग्रस्त सर्विक्स कैंसर का इलाज स्क्रीनिंग के साथ-साथ वीआईए तकनीक शुरू होगा. आपको बता दें मेडिकल आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 26 हजार HIV रोग से पीड़ित हैं. उनमें से सर्विक्स कैंसर का खतरा 6 गुना ज्यादा हैं, इसलिए इनसे निदान के लिए राजस्थान के प्रमुख बड़े कैंसर हॉस्पिटल और थैरेपी ART सेन्टरों पर महिलाओं को सर्विक्स कैंसर के इलाज की सुविधा मिलेगी.
आपको बता दें कि सर्विक्स कैंसर के इलाज के लिए यह सुविधा सबसे पहले जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, सीकर, झालावाड़ समेत प्रदेश के 36 एंटी रिट्रोवायरल थैरेपी सेन्टरों पर स्क्रीनिंग सुविधा शुरू कर दी गई है. सर्विक्स कैंसर के लिए पिछले दस दिन में अब तक 1300 से ज्यादा महिलाओं की वीआईए के जरिए स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सर्विक्स कैंसर से पीड़ित महिलाओं की स्क्रीनिंग कर इलाज करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है.
ऐसे काम करेगा स्क्रीनिंग वीआईए तकनीककैंसर हॉस्पिटल के एक्सपर्ट डॉक्टर्स के अनुसार, HIV में सर्विक्स कैंसर से जूझ रही महिलाओं में वीआईए के जरिए पहले स्क्रीनिंग फिर थर्मल एब्लेशन डिवाइस से कैंसर कोशिकाओं को महज 2 से 5 मिनट में खत्म किया जा सकता है. साथ ही सभी सेन्टरों पर विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसिटिक एसिड तकनीक से जांच करके खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से पहले ही महिलाओं को बचाया जा सकेगा.
एक्सपर्ट डॉक्टर्स के अनुसार, टीएडी मशीन से प्रारंभिक अवस्था में कैंसर बीमारी का निदान करना आसान होता है. इसमें एक प्रोब होता है, जिसके 100 डिग्री सेंटीग्रेड पर हीट करके उसको सर्विक्स में डाला जाता है. फिर सर्विक्स कैंसर की कोशिकाओं को आसानी से खत्म किया जा सकता है. आपको बता दें कि ART सेन्टरों पर एचआईवी पीड़ित महिला हर माह दवा के लिए जाती है, जहां अब उनकी स्क्रीनिंग कर इलाज करना आसान होगा. इसके बाद सर्विक्स कैंसर मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी.
HIV में सर्विक्स कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा आपको बता दें कि ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वायरस HIV से पीड़ित महिलाओं में एचआईवी रहित महिलाओं की तुलना में सर्वाइकल कैंसर विकसित होने की संभावना छह गुना ज्यादा खतरा रहता है. डाक्टरों के अनुसार, एचपीवी वायरस से होने वाले सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस से फैलता है. मेडिकल आंकड़ों के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर देश में दूसरा सबसे कारण है. देश में हर साल 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर पाया जाता है, इनमें से 75 हजार से ज्यादा की मौत हो जाती है. आपको बता दें कि जयपुर के स्टेट कैंसर हॉस्पिटल और इंस्टीट्यूट में इसकी सुविधा शुरू हो गई है, जहां महिलाओं का लाभ मिलेगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 14:11 IST
homerajasthan
राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां महिलाओं को मिलेगी इस कैंसर के इलाज की सुविधा