बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में राजस्थान ने मारी बाजी, उदयपुर नंबर वन, आपका शहर किस पायदान पर

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर ने फिर बाजी मार ली. ये बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है. उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में खास पहचान रखता है. थ्रिलोफिलिया डॉट कॉम ने लिस्ट जारी की है इसमें उदयपुर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहले नंबर पर है.
सर्वे में देश के 14 शहरों को शामिल किया गया था. इसमें पांच राजस्थान से हैं. उदयपुर शहर बॉलीवुड सितारों के साथ देश के बड़े घरानों की पहली पसंद है. अभी तक कई चर्चित लोगों की यहां शादी हो चुकी है.
लिस्ट में इन शहरों को मिली जगहपर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि थ्रिलोफिलिया डॉट कॉम की लिस्ट में उदयपुर,कोवलम, जोधपुर, गोवा, जयपुर,शिमला, आगरा,बीकानेर, जिम कॉर्बेट, ओरछा,जैसलमेर, मसूरी, अमृतसर अंडमान एवं निकोबार को शामिल किया गया है. वेबसाइट पर उदयपुर के हेरिटेज और खूबसूरती के बारे में बताया गया है. साथ ही यहां की होटल्स की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
https://www.thrillophilia.com/destination-wedding-places-in-india
कई रॉयल वैडिंग की गवाह लेकसिटीउदयपुर शहर में कई रॉयल वेडिंग हो चुकी हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उदयपुर को खासतौर पर पसंद किया जा रहा है. उदयपुर शहर में नील नितिन मुकेश, रवीना टंडन, कंगना राणावत के भाई अक्षय राणावत की भी शादी हुई है. इसके साथ ही कई बिजनेस टाइकून के बच्चों की शादी अभी यहां पर हो चुकी है.हाल ही में परिणिति चोपड़ा और राघव चड्ढा, आमिर खान की बेटी ईरा खान, धर्मेंद्र की नातिन और सनी और बॉबी देओल की भांजी की शादी भी उदयपुर में हुई है.
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 19:38 IST