Rajasthan witnessing sharp spike in Covid 19 death 7 person died within 24 hours causing alarm among health officials

जयपुर. राज्य में अब कोविड -19 (Covid-19) की वजह से पॉजिटिव मरीजों की मौत में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस (Coronavirus) से सात लोगों की मौत हो गई. पिछले तीन दिन में 14 और जनवरी में अब तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई. राज्य सरकार (State government) एक बार फिर नई गाइडलाइन लागू करने पर विचार कर रही है. इस बीच अब तक कोरोना से कुल मृत्यु (Total death) 8,988 हो गई हैं.
राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार के पार हो चुके हैं. एक्टिव केस का कुल आंकड़ा बढ़कर 52,773 हो गया है. जयपुर में सबसे ज्यादा 19,678 एक्टिव केस सामने आए हैं. 12 जिलों में एक हजार से ज्यादा कोविड के एक्टिव मरीज हैं जबकि 21 जिलों में एक हजार से कम एक्टिव केस हैं.
ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी बढ़ाई मरीजों की संख्या
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ा दी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल की शुरुआत से 13 जनवरी तक जितने भी टेस्ट किए गए, उनमें हर 13वां सैंपल पॉजिटिव निकला है. जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में स्थिति सबसे खराब है, जबकि जालोर में स्थिति कंट्रोल में है. मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, राज्य में पिछले 13 दिनों में 6 लाख 69 हजार 387 लोगों के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें से 51,491 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है यानी हर 13वां व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
Alwar Case में पुलिस का चौंकाने वाला दावा, SP तेजस्विनी गौतम ने किया रेप से इनकार, CCTV फुटेज आया सामने
12 जिलों में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस
जयपुर में 19678, जोधपुर में 4080, अलवर में 3865, उदयपुर में 2794, कोटा में 2706, बीकानेर में 2548, भरतपुर में 2162, अजमेर में 1587, बाड़मेर में 1414, भीलवाड़ा में 1190, चित्तौड़गढ़ में 1056, सीकर में 1011 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा राज्य के 21 जिलों में 1000 से कम एक्टिव मरीज वर्तमान में हैं. इनमें पाली में 943, सवाईमाधोपुर में 864, हनुमानगढ़ में 830, दौसा में 568, सिरोही में 533, जैसलमेर में 542, चूरू में 458,प्रतापगढ़ में 427, डूंगरपुर में 416, टोंक में 391, गंगानगर में 386, राजसमंद में 370, झालावाड़ में 366, बांसवाड़ा में 361, नागौर में 359, झुंझुनूं में 257, बारां में 232, धौलपुर में 207, बूंदी में 165, करौली में 5,जालोर में 2 एक्टिव केस हैं.
भरतपुर में कोरोना विस्फोट, बीकानेर-दौसा में तीन मरे
भरतपुर : जिले में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट हुआ. कोरोना के 575 नए संक्रमित रोगी मिले. इससे अब कुल कोरोना केसों की संख्या 2364 हो गई है. लोगों की लापरवाही के चलते लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के संक्रमित रोगी, लेकिन फिर भी लोगों की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
बीकानेर : जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा तीन तक पहुंचा है. 72 वर्षीय महिला व चुरू निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत हो गई. इससे दो एक दिन पहले एक 74 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई थी. तीनों मृतक अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
दौसा : दौसा में कोविड के 99 केस नए आए. तीसरी लहर के दौरान जिले में पहली मौत भी दर्ज है. पिचुपाड़ा गांव के कोविड मरीज ने जयपुर के RUHS अस्पताल में दम तोड़ दिया.
8 करोड़ 79 लाख 41 हजार 653 कोविड वैक्सीन डोज
सरकार ने वैक्सीनेशन पर फोकस कर रखा है. 14 जनवरी तक प्रदेश में कुल 8,79,41,653 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें से पहली डोज 5,6,79,931 लोगों के लगी है. दूसरी डोज 3 करोड़ 72 लाख 61 हजार 722 लोगों के लगाई गई हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona death, COVID-19 3rd Wave, Rajasthan Covid 19, Rajasthan news