Rajasthanbharatpurcaution warning board put up regarding panther in keoladeo park
रिपोर्ट : ललितेश कुशवाहा
भरतपुर: राजस्थान के पूर्वी द्वार पर स्थित केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) में पैंथर (panther) के मूवमेंट को करीब एक माह से अधिक समय हो चुका है. पार्क प्रशासन ने इसके मूवमेंट (Movement) वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की जानकारी के लिए चेतावनी बोर्ड (Warning Board) लगा दिए गए हैं. उसमें लिखा हुआ है कि पार्क में पैंथर है. पर्यटक मेन रोड से नीचे नहीं जाएं. अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती है, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे. विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
बता दें कि पैंथर मूवमेंट के बावजूद पर्यटकों की भीड़ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इन दिनों पार्क में देशी के बजाय विदेशी पर्यटक अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पार्क प्रशासन टिकट विंडो पर ही पर्यटकों को पैंथर के मूवमेंट के बारे में जानकारी देता है. पार्क प्रशासन पैंथर पर नजर बनाए हुए है.
आपके शहर से (भरतपुर)
इन इलाकों में अधिक मूवमेंट
डीएफओ नाहर सिंह सिनसिनवार (DFO Nahar Singh Sinsinwar) ने बताया कि पार्क में लगे ट्रैप कैमरे में पैंथर का पहला फोटो 25 जनवरी को घना जाटोली क्षेत्र में आया था. उसके बाद लगातार इसके मूवमेंट पर कर्मचारियों द्वारा नजर रखी जा रही है. पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से मूवमेंट वाले क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं. वहीं पार्क के मुख्य गेट पर आने वाले पर्यटकों को पैंथर के बारे में जानकारी दे दी जाती है. पैंथर का मूवमेंट घना जाटौली, मलाह चौकी (Ghana Jatauli, Malah Chowki) के साथ कोला डहर (Kola Dahr) क्षेत्र में अधिक है. इस पैंथर से पर्यटकों लिए कोई खतरा नहीं है.
चीतल और बंदरों का शिकार
पार्क में एक माह पहले कैलादेवी अभयारण्य (Kailadevi Sanctuary) की ओर से इस पैंथर का मूवमेंट हुआ है. पहले भी इसी क्षेत्र से पार्क में पैंथरों का मूवमेंट हुआ. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पार्क में आनेवाले किसी भी पैंथर ने अभी तक किसी व्यक्ति पर भी हमला नहीं किया है. हमला नहीं करने का मुख्य कारण है कि यहां उनके लिए भरपूर मात्रा में भोजन उपलब्ध है. पार्क में डेरा डाले यह पैंथर चीतल और बंदरों को अपना शिकार बना रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Wildlife
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 15:19 IST