Rajasthan

Rajasthani Film: समाज में बदलाव लाने के लिए बनाई फिल्में- अशोक चौधरी | Films made to bring change in society – Ashok Choudhary

Rajasthani Film:

– फिल्म ‘टर्टल’ और ‘वाह ज़िंदगी’ के निर्माता अशोक चौधरी ने साझा की मन की बातें

— कल होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

जयपुर

Published: January 05, 2022 08:48:18 pm

Rajasthani Film: किसान का बेटा हूं, जीवन में कठिन परिश्रम किया है। यही वजह है कि मेरा दिल और दिमाग समाज की समस्याओं को करीब से महसूस करता है। समाज में बदलाव ला सकूं, इसी उद्देश्य को लेकर मैनें फिल्म ‘वाह ज़िंदगी’ और ‘टर्टल’ का निर्माण किया है। यह कहना है कि इन दोनों फिल्मों को प्रोड्यूसर अशोक चौधरी का। अशोक इन दोनों फिल्मों का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर इसी माह करने जा रहे हैं। अशोक ने कहा कि हमारे समाज में खासकर आज की संघर्षरत युवा पीढ़ी डिप्रेशन का सामना कर रही है और इसकी वजह से इस पीढ़ी में भटकाव के साथ साथ आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति पनप रही है। इसी समस्या का निदान करने के लिए ‘वाह ज़िंदगी’ फिल्म का निर्माण किया है।

Films made to bring change in society - Ashok Choudhary

Films made to bring change in society – Ashok Choudhary

सपनों को साकार करना सिखाती है ‘वाह ज़िंदगी’ अशोक ने कहा कि ना जितना जरूरी है ना हारना बुरा है, जिंदगी एक खेल है, बस खेलना जरूरी है। वाह जिंदगी का ये संवाद हमें जीवन का असली मतलब समझाने के लिए काफी है। इस फिल्म में नवीन कस्तूरिया, संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाबिता बोरठाकुर, मनोज जोशी और ललित शर्मा ने विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया है। इसका निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है। प्रतीक चलाना फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं और समीर पहाड़ियां कास्टिंग डायरेक्टर है और फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रियंका त्रिवेदी ने किया है।

यह भी पढ़ें: चिरंजीवी योजना के लिए काम करेंगे रजिस्टर्ड एनजीओ पहली राजस्थानी भाषा की फिल्म है ‘टर्टल’ जिसे मिला नेशनल अवार्ड अशोक चौधरी ने बताया कि उनकी बनाई फिल्म ‘टर्टल’ फिल्म जगत के इतिहास में पहली ऐसी राजस्थानी भाषा की फिल्म है जिसे 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘बेस्ट फिल्म’ के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। कोविड के चलते ये फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित नहीं हो पाई थी। अब 20 और 21 जनवरी को इसका वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन भी दिनेश एस. यादव ने किया है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj