Rajasthan
Rajasthan’s bad luck, first the theme was leaked, then the budget, all | राजस्थान का दुर्भाग्य, पहले थीम लीक हुई फिर बजट, सब कपोल कल्पित
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 06:08:12 pm
मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता के बाद भाजपा का प्रहार
राजस्थान का दुर्भाग्य, पहले थीम लीक हुई फिर बजट, सब कपोल कल्पित,राजस्थान का दुर्भाग्य, पहले थीम लीक हुई फिर बजट, सब कपोल कल्पित,राजस्थान का दुर्भाग्य, पहले थीम लीक हुई फिर बजट, सब कपोल कल्पित
जयपुर. विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद मुख्यमंत्री की मीडिया से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बजट पर प्रतिक्रिया के साथ ही सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला किया। सदन में भाजपा विधायक दल कक्ष में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बजट पर सरकार और मुख्यमंत्री को घेरा। भाजपा ने इसे कपोल कल्पित बजट बताते हुए सिर्फ आंकड़ों का खेल बताया।