पीएचडी वाले भी चपरासी की दौड़ में! राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती ने मचाया तहलका

Last Updated:April 21, 2025, 11:42 IST
राजस्थान में चपरासी की 53,749 भर्तियों के लिए 18.50 लाख से ज्यादा आवेदन आए, जिनमें पीएचडी धारक भी शामिल हैं. तकनीकी समस्याओं के चलते अभ्यर्थी अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. परीक्षा सितंबर में CBT मोड से …और पढ़ें
राजस्थान में 53 हजार चपरासी पदों के लिए 18.50 लाख लोगों ने आवेदन किया हैं।
अंकित राजपूत/ जयपुर- ‘बड़ी हसीन होगी तू सरकारी नौकरी…’ यह पंक्ति राजस्थान के युवाओं की मानसिकता को बखूबी बयां करती है. सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षण इस कदर बढ़ गया है कि अब पीएचडी धारक तक चपरासी बनने को तैयार हैं. राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड और लोक सेवा आयोग लगातार भर्तियों की घोषणाएं कर रहे हैं और युवा लाखों की संख्या में आवेदन कर रहे हैं.
योग्यता 10वीं पास, लेकिन डॉक्टरेट होल्डर भी मैदान मेंराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई फोर्थ क्लास (चपरासी) भर्ती में कुल 53,749 पदों के लिए 18.50 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह भर्ती महज़ 10वीं पास के लिए है, फिर भी बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी तक कर चुके उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
भर्ती के लिए आज अंतिम तिथिहालांकि आवेदन की अंतिम तारीख आज है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसकी तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही है. उम्मीदवारों का कहना है कि चयन बोर्ड की साइट पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं जैसे कि OTP नहीं आना, जिससे आवेदन प्रक्रिया में बाधा हो रही है. कई युवा अभी आवेदन नहीं कर पाए हैं और इसीलिए आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
18 से 21 सितंबर को होगी परीक्षाचयन बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच आयोजित होगी और कंप्यूटर या टैबलेट आधारित (CBT) होगी. इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.
पेपर कुल 200 अंकों का होगा
विषयों में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान शामिल होंगे.
राजस्थान के सामान्य ज्ञान को विशेष वेटेज दिया गया है.
दोगुना अभ्यर्थी होंगे क्वालिफाईपरीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल पदों के दोगुने अभ्यर्थियों को क्वालिफाई किया जाएगा, जिन्हें बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 11:42 IST
homerajasthan
पीएचडी वाले भी चपरासी की दौड़ में! राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती ने मचाया तहलका