Rajasthans budget will be presented on 10 february expected to get exemption in taxes
श्रीगंगानगर. प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में कांग्रेस सरकार आगामी बजट में प्रदेश की जनता के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाली 10 फरवरी को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे जो कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखरी बजट होगा. ऐसे में प्रदेशवासियों सहित श्रीगंगानगर के लोग भी चुनावी साल में आ रहे इस बजट को लेकर खासी उम्मीदें लगाए हुए है. प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के वासी पेट्रोल और डीजल पर वैट दरें कम होने की उम्मीद कर रहे है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में है. वही श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा में पेट्रोल लगभग ₹11 तो डीजल लगभग ₹16 प्रति लीटर तक सस्ता मिल रहा है. ऐसे में श्रीगंगानगर वासी पेट्रोल और डीजल की कीमतों से खासे परेशान हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वसूली जा रही वैट की दरों में कमी की जाएगी.
राजस्थान बजट 2023: गहलोत सरकार की मेहरबानी, MLAs को फिर मिलेगा ये महंगा गिफ्ट, जानें कीमत
आपके शहर से (जयपुर)
आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
श्रीगंगानगर के उपभोक्ताओं का कहना है कि, यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा इस बार बजट में वेट की दरें कम नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. वहीं सरकार की तरफ से आने वाले बजट को लेकर किसी तरह की बात नहीं कही गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget session, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 12:22 IST