राजस्थान की बेटी ने इंटरनेशनल ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में जीता रजत, इसी खेल से जुड़ा है पूरा परिवार

Last Updated:March 02, 2025, 14:06 IST
Sports News: श्रीगंगानगर जिले के नाहरवाली गांव की रहने वाली हर्षिता जाखड़ ने एशियन ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर रजत पदक जीता है. हर्षिता की इस उपलब्धि पर परिवार वाले बेहद खुश हैं. मलेशिया के…और पढ़ेंX
खिलाड़ी हर्षिता जाखड़.
हाइलाइट्स
हर्षिता जाखड़ ने एशियन ट्रैक साइकिलिंग में रजत पदक जीता.हर्षिता के परिवार के अधिकांश सदस्य साइकिलिंग से जुड़े हैं.हर्षिता के भाई आदित्य ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की बेटी हर्षिता जाखड़ ने एशियन ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर रजत पदक जीतकर देश व जिले का नाम रोशन किया है. हर्षिता ने निलेई, मलेशिया में आयोजित जूनियर एशियन ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन व्यक्तिगत परस्यूट में यह पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता रही. वहीं हर्षिता जाखड़ ने इस प्रतियोगिता में कुल 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर स्वर्णिम इतिहास रचा है.
राजस्थान साइकिलिंग टीम की चयन समिति के सदस्य दयालाराम जाट ने बताया कि हर्षिता जाखड़ की इस उपलब्धि से आने वाले समय में प्रत्येक खिलाड़ी प्रेरणा लेगा, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर होगा.
नाहरावाली गांव की रहने वाली है हर्षिता
हर्षिता जाखड़ श्रीगंगानगर जिले के गांव नाहरांवाली की रहने वाली है. इनके पिता प्रकाशराम जाखड़ गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं. हर्षिता अपने ताऊजी व प्रशिक्षक राकेश जाखड़ के पास पटियाला में अभ्यास करती हैं. राकेश जाखड़ स्वयं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व महाराणा प्रताप अवार्डी हैं. वर्तमान में भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं. हर्षिता जाखड़ के चाचा रामस्वरूप जाखड़ साइकिलिंग खेल कोटे से रेलवे, चाचा हरीश जाखड़ भारतीय वायुसेना तथा फूफा सुखचयन सहारण रेलवे में खेल कोटे से नियुक्त हुए हैं.
हर्षिता के भाई ने किया शानदार प्रदर्शन
हर्षिता का भाई आदित्य जाखड़ इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवें स्थान पर रहा एवं इनकी छोटी बहन अंजली जाखड़ भी नेशनल मेडलिस्ट है. इस तरह पूरा परिवार साइकिलिंग से जुड़ा हुआ है. जिला खेल अधिकारी श्रवण कुमार भाम्भू ने बताया कि इस उपलब्धि से खिलाड़ियों में नए जोश व उमंग का संचार होगा. बीकानेर जिले में काफी समय से खिलाड़ियों की साइकिलिंग ट्रैक बनाने की मांग रही है. अगर बीकानेर में भी 250 मीटर का साइकिलिंग वेलोड्रम बनवाया जाता है तो साइकिलिंग खेल में नेशनल व एशियनशिप के अलावा ओलिंपिक में भी पदक जीतकर यहां के खिलाड़ी राजस्थान व भारत का नाम गौरवान्वित कर सकते हैं. वहीं खिलाड़यों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:06 IST
homesports
राजस्थान की बेटी ने किया कमाल, साइकिलिंग में यहां जीता इंटरनेशनल पदक