Rajasthan
राजस्थान का धन्ना सेठ अधिकारी, ACB ने किया ‘क्रैक-डाउन’, अकूत माल का है मालिक

Jaipur: राजस्थान ACB ने पंचायती राज विभाग के अफसर रामअवतार मीणा के ठिकानों पर छापा मारकर बड़ा क्रैकडाउन किया है. प्रारंभिक जांच में उनकी आय से 115% अधिक संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ. ACB की 10 टीमें जयपुर, करौली, हिंडौन और उदयपुर समेत एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. कार्रवाई का नेतृत्व Addl. SP हिमांशु कुलदीप कर रहे हैं.