जमने लगा है राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू, तापमान 0°C तक पहुंचा, आगे और गिरावट के संकेत

Last Updated:November 18, 2025, 11:47 IST
Hill Station Mount Abu Weather: सिरोही जिले के माउंट आबू में इस बार सर्दी ने पिछले वर्ष की तुलना में काफी पहले दस्तक दे दी है. मंगलवार सुबह तापमान पहली बार जमावबिन्दु के करीब 0°C तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है. पिछले साल नवंबर में तापमान 6-11°C के बीच था, जबकि इस बार लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पोलो ग्राउंड और शहर के पार्कों में घास पर बर्फ जमने लगी है.पर्यटक भी इस ठंड का आनंद लेने पहुंच रहे हैं और सुबह अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
सिरोही. राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन में इस बार सर्दी पिछले साल से जल्दी जोर पकड़ रही है. मंगलवार को यहां अलसुबह पारा जमावबिन्दु के नजदीक 0 डिग्री डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ. जो इस साल का सबसे कम तापमान है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान जमावबिन्दु से नीचे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल माउंट आबू का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. गत वर्ष यानी 2024 में तापमान जमावबिन्दु पर 23 दिन बाद यानी दिसंबर माह में गया था.
पहली बार पारा जमावबिन्दु पर पहुंचने से पर्यटकों में भी सर्दी का आनंद लेने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. गुजरात से घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि इस मौसम में वहां ज्यादा सर्दी नहीं रहती है. इसलिए हर साल माउंट आबू आते हैं ताकि सर्दी का आनंद ले सकें. साथ ही यहां की वादियों के नजारों का लुत्फ उठा सकें. यहां अलसुबह बर्फ के नजारे पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं.
पिछले साल और इस साल के तापमान में काफी है अंतर
माउंट आबू की तापमान की बात करें तो इस साल 11 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, 12 नवम्बर को 4 डिग्री सेल्सियस, 13 नवम्बर को 4.5 डिग्री सेल्सियस, 14 नवंबर को 5 डिग्री सेल्सियस, 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, 16 नवम्बर को 3 डिग्री और 17 नवम्बर 2024 को न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. वहीं गत वर्ष 11 नवम्बर 2024 को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस, 12 नवम्बर 2024 को 11 डिग्री सेल्सियस, 13 नवम्बर 2024 को 10 डिग्री सेल्सियस, 14 नवंबर 2024 को 9.4 डिग्री सेल्सियस, 15 नवंबर 2024 को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस, 16 नवम्बर और 17 नवम्बर 2024 को 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था.
कड़ाके की ठंड के चलते लोग अलाव का ले रहे हैं सहारा
इस साल नवंबर के शुरूआत से ही हिल स्टेशन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर के मध्य आते-आते यहां का तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया और आने वाले दिनों में तापमान माइनस एक या दो डिग्री तक चले जाने की सभावना हैं वहीं सुबह पोलो ग्राउंड और पार्क में घास पर बर्फ की चादर देखने को मिली. पर्यटक और शहरवासी सुबह अलाव सेंकते और बर्फ के नजारे का लुत्फ उठाते नजर आए. घर और होटलों के पार्किंग में खड़ी कारों के ऊपर भी बर्फ की चादर का नजारा देखने को मिला.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 11:47 IST
homerajasthan
राजस्थान का हिल स्टेशन जमा! माउंट आबू में पारा 0°C, सर्दी ने बढ़ाई परेशानी



