राजस्थान का करोड़पति सरकारी अधिकारी, 2 करोड़ की लग्जरी कारों का बेड़ा मिला, ACB ने किया बड़ा खुलासा

Last Updated:April 11, 2025, 07:01 IST
Jaipur News : एसीबी राजस्थान ने जयपुर जिले के दूदू में तैनात PWD के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है. मीणा के पास करीब दो करोड़ र…और पढ़ें
अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के पास चार करोड़ रुपये से अधिक सम्पति मिली है.
हाइलाइट्स
एसीबी ने PWD अधिकारी हरिप्रसाद मीणा के ठिकानों पर छापा मारा.मीणा के पास 2 करोड़ की लग्जरी कारें मिलीं.मीणा ने 4 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की.
जयपुर. राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर में एक और बड़े करोड़पति अधिकारी पर शिंकजा कस दिया है. यह अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के दूदू खंड के अधिशाषी अभियंता (EX.En) हरिप्रसाद मीणा हैं. एसीबी ने मीणा को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में घेरे में लिया है. एसीबी ने इस ऑपरेशन का कोड नाम ‘AUDI’ रखा था. एसीबी की जांच में सामने आया है कि हरिप्रसाद मीणा ने सरकारी सेवा में नियुक्ति होने के समय से अब तक करीब चार करोड़ रुपये की आय से अधिक सम्पतियां अर्जित की हैं. यह उनकी वैध आय से 200 प्रतिशत से भी अधिक है.
एसीबी की जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने लग्जरी वाहनों, विदेश यात्राओं, महंगे अपार्टमेंट्स और फार्म हाउस पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. अब तक की जांच में करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. आरोपी इंजीनियर ने अपनी अवैध आय से दो ऑडी कारें, एक महिन्द्रा स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक सहित कई लग्जरी वाहन खरीदे हैं. इनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
महंगे होटलों में लगभग 45 लाख रुपये खर्च किएइसके अतिरिक्त, हरिप्रसाद मीणा ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में ठहराव पर लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए हैं. जयपुर के महल रोड स्थित यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन जैसे प्रीमियम अपार्टमेंट्स में निवेश कर करीब 1.5 करोड़ रुपये की अचल सम्पतियां भी खरीदी गई हैं. वहीं उनके पैतृक गांव दौसा जिले के लालसोट इलाके में स्थित बगड़ी में एक लग्जरी फार्म हाउस भी बना रखा है.
परिवारजनों के नाम पर 19 बैंकों में खाते मिलेहरिप्रसाद मीणा और उनके परिवारजनों के नाम पर 19 बैंकों में खाते पाए गए हैं. इनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है. यह भी पाया गया है कि आरोपी ने बैंकों से लिए गए कई करोड़ रुपये के लोन को समय से पहले ही चुका दिया. मीणा के ठिकानों पर हुए इस सर्च ऑपरेशन से पूरे PWD में हड़कंप मच गया. फिलहाल एसीबी पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 07:01 IST
homerajasthan
राजस्थान का करोड़पति सरकारी अधिकारी, 2 करोड़ की लग्जरी कारों का बेड़ा मिला