67 percent of Pak youth want to run away from poor Pakistan | कंगाल पाकिस्तान से निकल भागना चाहते हैं 67% पाक युवा
जयपुरPublished: Mar 15, 2023 09:55:15 pm
पाकिस्तान की कंगाली युवाओं की देशभक्ति पर भारी पड़ रही है। महंगाई, बेरोजगारी और अनाज से लेकर दवाओं की किल्लत जैसे हालातों के चलते अब इस पड़ोसी देश का युवा देश छोड़ने की फिराक में है। कई सर्वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अधिकांश युवाओं का पाकिस्तानी के पासपोर्ट से भरोसा उठ गया है और वे किसी भी तरह से अपने लिए बेहतर देश का पासपोर्ट चाहते हैं।
,
पाकिस्तान की कंगाली युवाओं की देशभक्ति पर भारी पड़ रही है। महंगाई, बेरोजगारी और अनाज से लेकर दवाओं की किल्लत जैसे हालातों के चलते अब इस पड़ोसी देश का युवा देश छोड़ने की फिराक में है। कई सर्वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अधिकांश युवाओं का पाकिस्तानी के पासपोर्ट से भरोसा उठ गया है और वे किसी भी तरह से अपने लिए बेहतर देश का पासपोर्ट चाहते हैं। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स के वरिष्ठ शोध अर्थशास्त्री डॉ फहीम जहांगीर खान के मुताबिक पाकिस्तान में 67 फीसदी युवा ऐसे हैं जो देश छोड़ कर विदेशों में बेहतर अवसर की तलाश में जाना चाहते हैं। फहीम के अनुसार 31 फीसदी युवा ऐसे हैं जो पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं है। पाकिस्तान में 200 से अधिक विश्वविद्यालय हैं लेकिन उनकी डिग्रियां युवाओं को रोजगार की उम्मीद नहीं दे पा रही हैं। कई सर्वे ये बता रहे हैं कि रही सही कसर महंगाई ने पूरी कर दी है। जो युवा रोजगार में हैं, महंगाई के चलते उनकी कमाई बढ़ने के बजाय घट रही है और उनके लिए अपने वेतन में परिवार को पेट भरना संभव नहीं रह गया है।