Rajasthan’s only lion safari waiting to make a mark even after 5 years | Rajasthan : प्रदेश की एकमात्र लॉयन सफारी…अनदेखी ऐसी कि 5 साल में भी पहचान नहीं बना पाई

जयपुरPublished: Nov 04, 2023 05:32:50 pm
जयपुर. वन्यजीव प्रेमियों को पांच साल पहले सरकार ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लॉयन सफारी की सौगात दी थी। जो अब तक पहचान को मोहताज है। वन्यजीव प्रेमियों की मानें तो यह पूरी तरह से फ्लॉप है। यहां फिलहाल गिने-चुने लोग ही पहुंच रहे हैं। इसका मुख्य कारण अव्यवस्था और बीमार वन्यजीव बताए जा रहे हैं।
Nahargarh Biological Park
जयपुर. वन्यजीव प्रेमियों को पांच साल पहले सरकार ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान (Nahargarh Biological Park) में लॉयन सफारी (Lion Safari) की सौगात दी थी। जो अब तक पहचान को मोहताज है। वन्यजीव प्रेमियों की मानें तो यह पूरी तरह से फ्लॉप है। यहां फिलहाल गिने-चुने लोग ही पहुंच रहे हैं। इसका मुख्य कारण अव्यवस्था और बीमार वन्यजीव बताए जा रहे हैं। इस वजह से यह कभी कभार ही संचालित हो रही है। दरअसल, वर्ष 2018 में चार करोड़ की लागत से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 36 हैक्टेयर भूमि पर सफारी शुरू की गई थी। उस समय वहां एक शेरनी व दो शेर छोड़े गए थे।