Rajasthan
Rajasthan’s Saloni done a work, welcomed by dhol nangads | राजस्थान की सलोनी ने कर दिया ऐसा कमाल की ढोल नंगाड़ों से हुआ स्वागत, पहनाया गया साफा
जयपुरPublished: Apr 24, 2023 02:00:41 pm
Rajasthan Good News: समाज में आज भले ही लड़का हो या फिर लड़की अच्छा कार्य करने पर समाज के लोग स्वागत करते हैं।
राजस्थान की सलोनी ने कर दिया ऐसा काम की ढोल नंगाड़ों से हुआ स्वागत, पहनाया गया साफा
जयपुर. समाज में आज भले ही लड़का हो या फिर लड़की अच्छा कार्य करने पर समाज के लोग स्वागत करते हैं। मामला नीमकाथाना निवासी Saloni Meena का है जहां खेल में पदक जीतने पर लोगों ने स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को ताइक्वांडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक दिलाने पर नयाबास Neemkathana निवासी सलोनी मीणा का चौमूं नगरपालिका मुख्य द्वार पर रविवार को मीणा समाज की ओर से ढोल-नगाड़े एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर व साफा बंधवाकर कर स्वागत किया।