मुक्केबाजी के रिंग में उठेगी राजस्थान की लहर, दिव्या गोदारा का पंच बनेगा नेशनल सनसनी!

Last Updated:October 28, 2025, 22:48 IST
Jalore News: दिव्या गोदारा जालोर की एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 69वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई मुक्केबाजी प्रतियोगिता ईटानगर में 52-54 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगी, कोच प्रीतम सिंह राठौड़ मार्गदर्शक हैं.
जालोर की बेटी दिव्या गोदारा का नेशनल मुक्केबाजी में चयन…
जालोर. जालोर की बेटी दिव्या गोदारा मुक्केबाजी के रिंग में अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखाने जा रही है. आत्मरक्षा केंद्र जालोर और वीर वीरमदेव अकादमी की होनहार खिलाड़ी दिव्या का चयन 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय एसजीएफआई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित होगी. दिव्या जालोर की एकमात्र बेटी हैं जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि दिव्या अपने दमदार पंच और आत्मविश्वास से जालोर का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाएंगी.
दिव्या गोदारा 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में जालोर की एकमात्र खिलाड़ी के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह देश की सबसे बड़ी छात्र मुक्केबाजी प्रतियोगिता है, जिसमें भारतभर से चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
कक्षा 11 की छात्रा बनेगी नेशनल फाइटरदिव्या वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय जालोर में कक्षा 11 की छात्रा हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल मीणा ने मीठा मुंह करवा कर दिव्या को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह गर्व की बात है कि जालोर की बेटियां अब खेलों में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. दिव्या की सफलता से विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है और छात्राओं में प्रेरणा का संचार हुआ है.
कोच की मेहनत और ताऊजी के आशीर्वाद
दिव्या के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने लोकल 18 को बताया कि दिव्या गोदारा ने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए लगातार मेहनत की है और पिछले कई महीनों से आत्मरक्षा केंद्र जालोर में नियमित अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दिव्या की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण उसे इस मुकाम तक लेकर आए हैं. दिव्या ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके ताऊजी और कोच प्रीतम सिंह राठौड़ का है. ताऊजी ने हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहित किया, जबकि कोच ने उन्हें तकनीक और मानसिक मजबूती सिखाई. दिव्या का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर वे न केवल जालोर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन करना चाहती हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 22:48 IST
homerajasthan
मुक्केबाजी के रिंग में उठेगी राजस्थान की लहर, दिव्या का पंच बनेगा नेशनल सनसनी!



