Rajasthanudaipurjaipur asarwa ahmedabad jaipur superfast express new train service starts from thursday
निशा राठौड़
उदयपुर. गुरुवार से जयपुर-असारवा (अहमदाबाद)-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेल सेवा का संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन वाया अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर होकर संचालित होगी. उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडग्रेज शुरू होने के बाद दक्षिण भारत के लिए ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. आने वाले समय में और भी ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा. अभी इस सुपर फास्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.
रेलवे प्रशासन के द्वारा जयपुर-असारवा (अहमदाबाद)-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा का शुभारंभ गुरुवार से उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेल सेवा के रूप में किया जा रहा है. नियमित रेल सेवा गाड़ी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट रेलसेवा प्रतिदिन संचालित होने वाली है.
आपके शहर से (उदयपुर)
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अशोक चौहान के अनुसार गाडी संख्या 02982, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 17.15 बजे रवाना होकर 00.35 बजे जयपुर पहुंचेगी.
यह रहेगा शेड्यूल
नियमित रेल सेवा गाड़ी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा से जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन रेल सेवा अगले दिन असारवा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुंचेगी.
यह रेल सेवा मार्ग में फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Rajasthan news in hindi, Train schedule, Train Time Table, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 17:25 IST