Rajasthanudaipurthe continuous decrease in gold prices the effect of decrease in the international market is also visible in the domestic markets
रिपोर्ट : निशा राठौड़
उदयपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भावों में गिरावट देखी गई है, जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. रोजाना करीब 100 से 150 रुपए की गिरावट सोने और चांदी के भाव में देखी जा रही है. शुक्रवार को जारी हुए सोने की कीमतों की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 51640 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट चांदी की कीमत 42660 रुपए प्रति किलो है. वही 99.5 यानी 24 कैरेट सोने की कीमत 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम और 99.9 चांदी की कीमत 63800 रुपए प्रति किलो है.
इससे पहले गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 51730 रुपए प्रति 10 ग्राम,18 कैरेट सोने की कीमत 42730 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 99.5 सोने की कीमत 55950 रुपए प्रति 10 ग्राम और 99.9 चांदी की कीमत 64430 रुपए प्रति किलो थी. वहीं उदयपुर में सोने के बुधवार के भाव की बात की जाए तो 22 कैरेट सोने की कीमत 51960 रुपएऔर 18 कैरेट सोने की कीमत 42920 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 56200 रुपए और 24 कैरेट प्रति किलो चांदी की कीमत 64820 रही थी.
आपके शहर से (उदयपुर)
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी आने की वजह से इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखने लगा है. सोने की कीमतों में इस सप्ताह 500 रुपए तक की गिरावट आई है. शादी सीजन के चलते लोग सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं.
उदयपुर के मोती चोहहटा व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि शादियों के चलते सोने के गहनों की डिमांड की जा रही है. ग्राहक कम वजनी सोने की चीजें अधिक पसंद कर रहे हैं. वहीं चांदी में भी गोल्ड पॉलिश कर विभिन्न प्रकार की आकर्षक डिजाइन में गहने बनाकर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold price News, Silver Price Today, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 13:53 IST