Rajasthan

– Rajasthanyouth getting trapped in online gaming losing their money due to greed of earning money – News18 हिंदी

पुनीत माथुर/ जोधपुर. मौजूदा समय में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए युवाओं को फसाया जा रहा है. जिससे युवा ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में मोटी रकम गंवा रहे हैं और जब मोटी रकम हार जाते हैं तो युवा डिप्रेशन में चला जाता है. जिससे कई बार वो गलत कदम उठा लेता है, बता दें कि मौजूदा समय में ऑनलाइन गेमिंग का प्रचलन बहुत ज्यादा बढा है. जिसके कारण ऑनलाइन गेमिंग में युवा फंसते जा रहे हैं. इस गेमिंग में नाबालिक व युवा वर्ग आसानी से जाल में फंस रहे हैं ओर पैसा भी गवा रहेहै.

ये गेम मोबाइल व विभिन्न अन्य प्लेटफार्म के मार्फत एक्टिवेट है.ऑनलाइन गेमिंग को लेकर डीसीपी अमृता दुहन का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग बड़े स्तर पर यदि गेमिंग हो रही है और एक्ट के दायरे में आते हैं. सूचना मिलते ही कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कोई एक्ट नहीं बना हुआ है. जिससे आसानी से कार्रवाईनहीं की जा सकतीहै. जिससे इस दलदल में युवा फंसते जा रहे हैं.

इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे है

डीसीपी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग को लत के रूप में नहीं खेले. बेहतर होगा कि ऑनलाइन गॆमिग की जगह एक्सरसाइज और अन्य खेल खेले जिससे कि दिमाग स्वस्थ रहें. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन गेमिंग के चलते युवा मोटी रकम हारने के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं और जिस से आत्महत्या तक के कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. आजकल आए दिन आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है.

माता-पिता को भी अपने बच्चो का ध्यान रखना चाहिए

डीसीपी ने कहा कि इस ऑनलाइन गेमिंग को रोकने के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सके, ऑनलाइन गेमिंग कि लत काफी गंभीर विषय है किइस संबंध में कई बार अवरनेस कार्यक्रम भी चलाए जाते रहे हैं. लेकिन इस कार्यक्रम में युवा की भूमिका कम रहती है. डीसीपी ने आमजन से भी अपील की है कि युवाओं को अवेयरनेस करने के लिए माता-पिता को भी अपने बच्चो का ध्यान रखना चाहिए. जिससे कि इस ऑनलाइन गॆमिग से बचा जा सकता है.

Tags: Jodhpur News, Local18, Online fraud

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj