Bigg Boss 18: टास्क के दौरान हुई रजत दलाल की लड़ाई, करण वीर मेहरा पर कीचड़ फेक किया पलटवार

मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस सीजन ने दर्शकों को हर एपिसोड में नए टर्न्स और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, शो के घर में कंटेस्टेंट के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा हैं. इस बार का सीजन न सिर्फ ड्रामा बल्कि कंटेस्टेंट के बीच हो रही लड़ाइयों को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में, शो का माहौल तब गरमा गया जब रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच एक टास्क के दौरान अनबन हो गई. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना था. टास्क के दौरान करण वीर मेहरा ने रजत दलाल पर एक ऐसा कदम उठाया जिसे लेकर पूरा घर दंग रह गया.
क्या हुआ टास्क के दौरान?
टास्क में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के पेशेंस को टेस्ट करना था. करण वीर मेहरा ने बिना झिझक रजत की दाढ़ी काटने का फैसला लिया. इस हरकत ने रजत को गुस्सा तो किया, लेकिन शुरुआत में उन्होंने संयम बनाए रखा. हालांकि, कुछ ही देर में उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पलटवार की धमकी दी.
रजत दलाल का पलटवार
टास्क में रजत दलाल की बारी आने पर उन्होंने करण वीर से बदला लेने का फैसला कर लिया. उन्होंने बिना किसी झिझक मिट्टी से भरी बाल्टी उठाई और सीधे करण वीर के चेहरे पर फेंक दी. इस हमले से करण वीर मेहरा भड़क उठे और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रजत पर तंज कसा.
इस लड़ाई के बाद घर का माहौल और ज्यादा गरमा गया है. दोनों प्रतियोगी अपने ग्रुप के साथ एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, जिससे घर में डिवीजन साफ नजर आ रहा है. दर्शकों को अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस झगड़े का असर खेल पर कैसे पड़ता है और कौन से नए मोड़ आने वाले हैं.
Tags: Bigg boss, TV Actor
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:50 IST