Entertainment
rajeev sen and charu asopa to come together in bigg boss 16 makers contacted both | ‘बिग बॉस 16’ के घर पहुंचेगी चारू आसोपा और राजीव सेन की लड़ाई, शो में हिस्सा लेगा कपल!

चारू असोपा ने एक मीडिया हाउस को बताया कि उन्हें राजीव सेन के साथ शो करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि प्रोफेशनल जीवन एक अलग जगह है। राजीव सेन ने कहा कि निर्माता उन्हें शो में लाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात से अनजान हैं कि चारू असोपा पर भी विचार किया जा रहा है। राजीव सेन का कहना है वह बिग बॉस 16 करने के बारे में श्योर नहीं हैं। उन्हें नहीं पता कि वह शो के लिए फिट हैं या नहीं। साथ ही उनके करीबी दोस्तों की बिग बॉस को लेकर मिली-जुली राय है। उन्होंने कहा कि वह अभी इस पर विचार कर रहे हैं।
