Rajendra Rathore targets CM Gehlot in paper leak case | पेपर लीक मामलाः राठौड़ का सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- ‘मंत्री का बयान सरकार की सामुहिक जिम्मेदारी, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री’
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 10:41:52 am
-गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पेपर लीक मामले में अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए थे, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, संविधान के आर्टिकल 164(2) के अनुसार एक मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल का बयान माना जाता है, राज्यसभा सासंद किरोड़ी लाल मीणा ने भी की सीबीआई जांच की मांग
जयपुर। प्रदेश में सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विपक्ष जहां इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है तो वहीं अब गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए सरका को कठघरे में खड़ा किया है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि परीक्षाएं कराने में सरकार फैल रही है इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंत्री के इस बयान को लेकर विपक्ष ने भी गहलोत सरकार पर तंज कसा है।