Entertainment

राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन ने रिजेक्ट की फिल्म, तो प्रोड्यूसर ने भाई को ही बनाया लीड हीरो, साबित हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

Last Updated:February 23, 2025, 07:02 IST

बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स की एंट्री हुई और वो पर्दे पर छा गए. लेकिन क्या आप उस नामी प्रोड्यूसर को जानते हैं, जिन्होंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के फिल्म को न करने पर किसी दूसरे नामी स्टार को चुन…और पढ़ेंराजेश-अमिताभ ने रिजेक्ट की फिल्म, तो प्रोड्यूसर ने भाई को ही बनाया लीड हीरो

38 साल पहले ये फिल्म रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स

38 साल पहले आई थी फिल्म.1980 में सलीम-जावेद ने लिख ली थी कहानी.लागत से 5 गुना ज्यादा की कमाई.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के इतिहास को एक शताब्दी से ज्यादा का वक्त गुजर गया है. इन 100 सालों में बॉलीवुड को कई दिग्गज और सुपरस्टार्स मिले. एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण हुआ. ‘आनंद’, ‘शोले’ से ‘बाजीगर’, ‘छावा’ तक कई फिल्में बनीं, जिनको लोगों का बेतहाशा प्यार मिला. 1987 में एक फिल्म रिलीज हुई, जो छोटे बजट में तैयार हुई. लेकिन जब रिलीज हुई तो मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. इस फिल्म ने बॉलीवुड का पूरा ट्रेंड ही बदल दिया था.

सलीम-जावेद की जोड़ी जब भी फिल्म की कहानी को लिखती थी, तो हमेशा उनके जहन में फिल्म का हीरो होता था. इस फिल्म के लिए भी उन्होंने दो नाम चुने थे. पहले राजेश खन्ना और दूसरे अमिताभ बच्चन. दोनों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. फिर हीरो किसे बनाया जाए, ये विचार शुरू हुआ तो प्रोड्यूसर ने तिगड़म लगाया और अपने ही भाई को फिल्म का लीड हीरो बना दिया. किस्मत ऐसी चमकी की इस फिल्म के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

38 साल पहले आई थी फिल्म, फिल्म ने दुनिया भर में मचाया धमालभारत ही नहीं यह फिल्म चाइना और कई अन्य देशों में भी हिट हुई. फिल्म में किरदारों के नाम के साथ फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया. इस साल इस फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर के साथ बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड मिला. ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि 38 साल पहले आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ है.

Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan, Anil Kapoor, Mr India, Mr India Facts, Bollywood first big hit fictional film, Mr India budget and collection, how Anil Kapoor get Film Mr India, Mr India 38 years, Mr India Mogambo, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिस्टर इंडिया, अनिल कपूर, मिस्टर इंडिया को राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन ने किया था रिजेक्ट
IMDB पर फिल्म को 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.

बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फिल्मयह फिल्म बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फिल्म थी, जहां अभी तक लोग सिर्फ सुपरमैन और ही-मैन को जानते थे. वहीं, बॉलीवुड लोगों को एक नया सुपर हीरो दिया. इस फिल्म में डायरेक्टर ने गायब करने वाले बैंड (कलाई पर बांधने वाले) से ऐसी कहानी रची, जो लोगों के दिल में बस गई.

1980 में लिख ली थी सलीम-जावेद ने फिल्म की कहानीफिल्म के लेखक सलीम-जावेद ने इस फिल्म की कहानी साल 1980 में ही लिख दी थी. उन्होंने इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को ध्यान में लिखकर लिखी थी, लेकिन जब उन्होंने फिल्म की कहानी एक्टर को सुनाई तो उन्होंने स्क्रीन पर नहीं दिख पाने की वजह से फिल्म को मना कर दिया, जिसके बाद सलीम-जावेद काफी दुखी भी हुए थे.

Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan, Anil Kapoor, Mr India, Mr India Facts, Bollywood first big hit fictional film, Mr India budget and collection, how Anil Kapoor get Film Mr India, Mr India 38 years, Mr India Mogambo, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिस्टर इंडिया, अनिल कपूर, मिस्टर इंडिया को राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन ने किया था रिजेक्ट
अनिल कपूर फिल्म में श्रीदेवी के साथ रोमांस करते नजर आए, जो बाद में उनकी भाभी बनीं. फाइल फोटो.

बोनी कपूर ने सुझाया था भाई अनिल का नामअमिताभ बच्चन के अस्वीकार करने के बाद स्क्रिप्ट बोनी कपूर के पास गई. जब उन्हें पता चला की फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना मना कर चुके हैं तो उन्होंने हीरो की भूमिका के लिए अपने भाई का नाम सुझाया. अनिल कपूर को भी स्क्रिप्ट बढ़िया लगी और वे तुरंत इसे करने के लिए सहमत हो गए.

किरदार भी लोगों के दिलों में बसेफिल्म के किरदार लोगों के जहन में आज भी बसे हैं, ‘मोगैंबो’, ‘मिस हवा हवाई’, ‘कैलेंडर’ और तो और ‘मोगैंबो’ के लेफ्ट और राइड हैंड माने जाने वाले ‘डागा’ और ‘तेजा’ भी लोगों को आज तक याद हैं. शेखर कपूर की ये दूसरी फिल्म थी, जिसको उन्होंने डायरेक्ट की. इस फिल्म के बाद वो इतने पॉपुलर हुए कि उन्हें हॉलीवुड से भी ऑफर आने लगे थे.

Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan, Anil Kapoor, Mr India, Mr India Facts, Bollywood first big hit fictional film, Mr India budget and collection, how Anil Kapoor get Film Mr India, Mr India 38 years, Mr India Mogambo, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मिस्टर इंडिया, अनिल कपूर, मिस्टर इंडिया को राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन ने किया था रिजेक्ट
अनुपम खेर मोगैम्बो के रोल के लिए रिजेक्ट हुए, क्योंकि उनकी तुलना में अमरीश पुरी इस रोल के लिए डायरेक्टर को ज्यादा सही लगे. फोटो साभार-@IMDb

डायलॉग जो हो गया अमरअपने बचपन से जवानी तक आपने एक-दो बार तो इस फिल्म जरूर देखी होगी. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य किरदार में थे. फिल्म का एक डायलॉग तो ऐसा हिट हुआ कि आज भी खुश होने पर लोग उस विलेन का वो डायलॉग बोल जाते हैं. फिल्म का डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ करीब 38 साल बाद भी लोगों की जुबान से हटा नहीं है.

बॉक्स ऑफिस पर खूब की कमाईफिल्म के बजट करीब 3 करोड़ रखा गया था और भारत में इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा था. ये फिल्म साल 1987 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली दूसरी फिल्म बनी थी. ‘मिस्टर इंडिया’ से पहले फिल्म ‘हुकुमत’ थी, जिसका कलेक्शन सबसे ज्यादा था.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 23, 2025, 07:02 IST

homeentertainment

राजेश-अमिताभ ने रिजेक्ट की फिल्म, तो प्रोड्यूसर ने भाई को ही बनाया लीड हीरो

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj