अब बिजली का बिल नहीं बनेगा सिरदर्द! राजस्थान के हर घर में लगेगा स्मार्ट मीटर, होंगे बड़े फायदे

Last Updated:April 22, 2025, 11:59 IST
राजस्थान में एक करोड़ से अधिक घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे. सीकर सहित कई जिलों में काम शुरू हो गया है. ये मीटर खपत, चोरी और बिल की जानकारी देंगे, जिससे अघोषित कटौती से राहत मिलेगी.
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली खपत घटेगी.
राहुल मनोहर/सीकर- राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य सरकार अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है, जो बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह स्मार्ट होंगे. इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक घरों में बिजली के पारंपरिक मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर यह सभी घरेलू कनेक्शनों पर लागू होगा.
जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के यहां यह मीटर लगाए जाएंगे. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जमीन पर काम शुरू हो गया है.
सीकर में शुरू हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्यअजमेर डिस्कॉम के अधीन सीकर सहित कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीकर जिले में कुल 7.83 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. इन मीटरों में विशेष डिवाइस लगे होंगे जो उपभोक्ताओं को उनके घर में लगे हर उपकरण की बिजली खपत की जानकारी देंगे.
इसके अतिरिक्त, मीटर में एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी होगा जो बिजली चोरी की किसी भी घटना की जानकारी तत्काल अपडेट करेगा. इसके साथ ही, स्पॉट बिलिंग की सुविधा भी इसमें जोड़ी गई है, जिससे उपभोक्ता को मीटर रीडर मौके पर ही बिल प्रदान कर सकेगा.
दो चरणों में होगी मीटर स्थापनासीकर जिले में स्मार्ट मीटर की स्थापना दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में उपभोक्ताओं के घर या प्रतिष्ठान पर जाकर बिजली लाइन का सर्वे किया जाएगा. दूसरे चरण में चिन्हित उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
यह परियोजना अगले दो वर्षों में पूरी की जाएगी. अप्रैल 2027 तक राज्य भर में सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है.
अघोषित बिजली कटौती से मिलेगी राहतअजमेर डिस्कॉम का दावा है कि स्मार्ट मीटर से बिजली की खपत में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को मोबाइल एप के माध्यम से खपत व चोरी की जानकारी मिल सकेगी. इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि अघोषित कटौती की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी.
उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एप डाउनलोड करवाया जाएगा, जिसमें न सिर्फ बिजली से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी, बल्कि ऑनलाइन बिल भुगतान और रिचार्ज की सुविधा भी रहेगी. इससे उपभोक्ताओं के लिए बिजली सेवाओं का उपयोग और भी आसान हो जाएगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 11:59 IST
homerajasthan
अब बिजली का बिल नहीं बनेगा सिरदर्द! राजस्थान के हर घर में लगेगा स्मार्ट मीटर,