Entertainment
राजेश खन्ना की वो फिल्म, जिसमें खुद बने विलेन और हीरो, हुई थी ब्लॉकबस्टर

राजेश खन्ना भले ही हमारे बीच ना हो, लेकिन निभाए गए किरदारों के जरिए वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने बॉलीवु़ड का पहला सुपरस्टार माना जाता है. राजेश खन्ना के नाम 2 साल (1969-1971) के भीतर लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड है. इस बीच उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया, जिसमें वह हीरो और विलेन खुद ही बने थे.