Entertainment

राजेश खन्ना के छोटे दामाद हैं धन्नासेठ, दौलत में साढ़ू भाई अक्षय कुमार से नहीं कम, बीवी थी फ्लॉप हीरोइन

नई दिल्ली. राजेश खन्ना बॉलीवुड में एक आउटसाइडर थे. टैलेंट हंट शो जीतकर उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और पहले सुपरस्टार बने. उन्होंने जो सफलता हासिल की, वहां तक पहुंचना अब शायद ही किसी के बस की बात हो. काका के नाम से इंडस्ट्री में फेमस राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया ने 16 में ही सुपरस्टार बन गईं. हालांकि, जिसने सफल दोनों अपने करियर में हुए उतनी सफलता उनकी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना को नहीं मिली.

ट्विंकल और रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन जल्द ही उन्हें मझ आ गया कि वो एक्टिंगके लिए परफेक्ट नहीं हैं. ट्विंकल खन्ना ने राइटिंग की दुनिया में नाम कमाया और मशहूर लेखिका और प्रोड्यूसर बन गई हैं और रिंकी खन्ना लगातार फ्लॉप के बाद शादी करके विदेश बस गईं.

कौन हैं समीर सरनट्विंकल ने अक्षय खन्ना के साथ शादी की और वो काका के परिवार के बड़े दामाद बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद समीर सरन कौन हैं? राजेश खन्ना के छोटे दामाद का भले बॉलीवुड से नाता नहीं हो लेकिन वो भी धन्नासेठ हैं और कमाई के मामले में अक्षय कुमार को टक्कर देते हैं.

राजेश खन्ना के छोटे दामाद, राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी, रिंकी खन्ना कहां हैं, रिंकी खन्ना की फिल्में, rajesh khanna son in law, rajesh khanna daughters, rajesh khanna rinke khanna,rinke khanna husband net worth, rajesh khanna daughter naomika saran, Sameer Saran net worth, Akshay Kumar net worth, Rajesh Khanna son in law, Sameer Saran, Akshay Kumar net worth, Rajesh Khanna family, Sameer Saran biography, Akshay Kumar brother in law
रिंकी खन्ना के पति समीर सरन मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं. फाइल फोटो. 

फिल्मों में फ्लॉप रहीं रिंकी खन्नाट्विंकल और रिंकी का फिल्मी सफर भी कुछ खास नहीं रहा. ट्विंकल तो फिर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन रिंकी लाइमलाइट से दूर होती गईं. रिंकी खन्ना ने साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में कीं, जिनमें गोविंदा के साथ ‘जिस देश में गंगा रहता है’ से लेकर ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ और ‘प्राण जाए पर शान ना जाए’ जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन रिंकी खन्ना का करियर फ्लॉप रहा.

कैसे हुई थी रिंकी और समीर की मुलाकातइसके बाद रिंकी ने एक्टिंग से दूरी बना ली. ईटाइम्स’ की 2002 की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकी खन्ना ने बताया था कि वह डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला के जरिए समीर सरन से मिली थीं. फिर साल 2003 में समीर सरन से शादी कर ली और लंदन जाकर बस गईं.

क्या करते हैं समीर सरन?समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं और कमाई के मामले में अपने साढ़ू भाई यानी अक्षय खन्ना से जरा भी कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर सरन एक रियल एस्टेट फर्म में पार्टनर थे, जिसकी शाखाएं मुंबई, गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु समेत कई जगहों पर फैली हुई हैं. अब वह लंदन में कारोबार करते हैं. समीर सरन मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर सरन की 250 करोड़ की नेटवर्थ है.

अक्षय की नेटवर्थअक्षय ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत 1991 की फिल्म सौगंध से की थी, लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म साल 1992 में आई, जिसका नाम था खिलाड़ी. अक्षय कुमार इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है. वह एक फिल्म के लिए 80 से 100 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. उनकी सालाना कमाई लगभग 500 करोड़ रुपये है. वहीं, अक्षय कुमार की नेटवर्थ करीब 2700 करोड़ रुपये है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj