Satish Shah का असली निधन कारण क्या था Rajesh Kumar ने किया खुलासा.

Last Updated:October 29, 2025, 07:48 IST
Satish Shah REAL Death Reason: सतीश शाह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनके मौत से सिनेमा जगत एक बार फिर शोक में हैं. पत्नी मधु के लिए जिंदा रहने की इच्छा रखने वाले सतीश का निधन आखिर कैसे हुआ. बताया गया कि किडनी फेलियर की वजह से उनकी जान गई. लेकिन कारण कुछ और ही था. वो क्या कारण था चलिए बताते हैं…
ख़बरें फटाफट
25 अक्टूबर को सतीश शाह का निधन हुआ. नई दिल्ली. पहले पंकज धीर फिर 5 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को असरानी और फिर उसके ठीक 5 दिन बाद भारतीय टेलीविजन और सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर सतीश शाह दुनिया को अलविदा कह गए. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद शुरूआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि किडनी फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ. लेकिन उनके निधन के बाद उनके ‘बेटे’ राजेश कुमार ने उनकी मौत का असली कारण बताया है. उन्होंने बताया कि किडनी फेलियर नहीं उनके मौत का कारण कुछ और ही था.
‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में सतीश शाह के ‘बेटे’ की भूमिका निभाने वाले और रियल लाइफ में भी उन्हें पिता समान दर्जा देने वाले उनके को-एक्टर राजेश कुमार ने उनके निधन का रियल कारण बताया. राजेश कुमार, सतीश शाह और उनके परिवार के काफी करीब थे. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया कि मौत का कारण किडनी फेलियर नहीं था.ये है सतीश शाह की मौत का रियल कारण
राजेश ने बताया कि सतीश शाह की मौत का असली कारण सडन हार्ट अटैक था. राजेश कुमार ने बताया, ‘सतीश जी घर पर लंच कर रहे थे, तभी अचानक हार्ट अटैक आ गया. किडनी की समस्या तो थी, लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद वो कंट्रोल में थी. दुर्भाग्य से कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें छीन लिया.’
अशोक पंडित ने किया था किडनी फेलियर का जिक्र
डायरेक्टर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर शोक संदेश पोस्ट कर किडनी फेलियर का जिक्र किया था, जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. लेकिन राजेश ने साफ कर दिया कि ये गलत जानकारी थी.
राजेश कुमार, सतीश शाह को अपने पिता समान मानते थे.
‘ये प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लॉस है’
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा, ‘सतीश जी का किरदार उनके असली स्वभाव का आईना था. 20 साल से ज्यादा का साथ, ये प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लॉस है.’ सतीश जी ने हर रोल में अपनी भावनाओं, हास्य और ताकत झलकाई. ‘
सतीश शाह के लिए रखी गई प्रेयर मीट
आपको बता दें कि निधन के बाद तीसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को सतीश शाह के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. प्रेयर मीट में उनकी पत्नी मधु शाह भी पहुंचीं, जो अल्जाइमर से जूझ रही हैं. इस दौरान उन्होंने सोनू निगम के साथ मिलकर सतीश शाह के फेवरेट गाना गाया, जिसको वीडियो वायरल हुआ.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 29, 2025, 07:48 IST
homeentertainment
Satish Shah REAL Death Reason:किडनी फेलियर नहीं, इस वजह से हुई सतीश शाह की मौत



