Rajiv Shukla on Rohit Virat Retirement: क्या रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के बाद लेंगे विदाई? BCCI का क्या है आदेश, राजीव शुक्ला ने किया साफ

Last Updated:October 14, 2025, 21:19 IST
India vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सात महीने पहले यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था. रोहित से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या दोनों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर देंगे.
रोहित विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली. जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, तभी से इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह आखिरी दौरा हो सकता है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि चयनकर्ता पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि विराट और रोहित उनकी वर्ल्ड कप 2027 की टीम को लेकर प्राथमिकता में नहीं हैं. हिटमैन की वनडे से कप्तानी भी छीन ली गई है. ऐसे में रिटायरमेंट की चर्चाओं पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की तरफ से जवाब दिया गया. उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली और रोहित शर्मा की ‘आखिरी’ सीरीज होगी.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 14, 2025, 21:19 IST
homecricket
क्या रोहित-विराट ODI सीरीज के बाद लेंगे विदाई? राजीव शुक्ला ने किया साफ
 


