Entertainment
Rajnikanth vs Sunny: 33 साल पहले साथ आए थे ‘थलाइवा-तारा सिंह’, फिल्म ने छापे थे 15cr, अब अगस्त में महामुकाबला

01

सनी देओल और रजनीकांत लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर आमने सामने होंगे. दर्शकों के लिए दोनों ही एक्टर्स बड़ा क्रेज है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘जेलर’ या ‘गदर 2’ में से कौन कलेक्शन की दौड़ में आगे रहेगा. वहीं, इससे पहले 33 साल पहले दोनों फिल्म ‘चालबाज’ में साथ नजर आए थे.