Rajpal Singh Shekhawat withdraw his name from Jhotwara seat in Rajasthan election 2023 | भाजपा ने राजपाल सिंह शेखावत को मनाया, झोटवाड़ा सीट से वापस लिया नाम

जयपुरPublished: Nov 09, 2023 02:41:19 pm
जयपुर की हॉट सीट बनी झोटवाड़ा में भाजपा के बागी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया। राजपाल सिंह शेखावत ने जयपुर में एक प्रेसवार्ता में नामांकन वापस लेने की घोषणा की।
जयपुर की हॉट सीट बनी झोटवाड़ा में भाजपा के बागी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया। राजपाल सिंह शेखावत ने जयपुर में एक प्रेसवार्ता में नामांकन वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। फोन पर अमित शाह ने कहा कि कई बार निर्णय सूट करते हैं, कभी नहीं। अभी जनता को कांग्रेस के कुराज से निकालना है, इसलिए टिकट से ज्यादा जरूरी सरकार बदलना है। जिनकी गारंटी पूरा देश मानता है उन्होंने कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा की गारंटी दी है। राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि वसुंधरा राजे और भैरोंसिंह सिंह शेखावत सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला।