Rajpal Yadav Ardh First Look out rubina dilaik hiten tejwani
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. इस फिल्म का नाम ‘अर्ध’ (Rajpal Yadav Ardh Movie) है. फिल्म में ‘बिग बॉस 14’ की विनर रहीं रुबीना दिलैक, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा भी हैं. फिल्म ओटीटी पर इसी साल रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया. राजपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से अपने फर्स्ट लुक अनवील किया है.
राजपाल यादव को ‘अर्ध’ (Ardh First Look) के पोस्टर में एक ऑरेंज कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. वह मुंबई की एक लोकल ट्रेन के गेट पर पर खड़े होकर आगे की तरफ देख रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में बताया गया है कि यह ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी पलाश मुछल ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी पलाश कर रहे हैं. राजपाल ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा,”मैं अपनी अगली फिल्म अर्ध से मेरा फर्स्ट लुक प्रस्तुत कर रहा हूं.”
(फोटो साभारः Instagram @rajpalofficial)
पलाश मुछल (Palaash Muchhal Film) ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अर्ध का फर्स्ट लुक प्रस्तुत कर रहा हूं.” फिल्म में काम कर रहे हितेन तेजवानी ने राजपाल यादव और पलाश के पोस्ट पर तालियां और फायर वाले इमोजी के साथ कमेंट किए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राजपाल यादव एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आएंगे जो हीरो बनने के लिए मुंबई आता है.
(फोटो साभारः Instagram @palash_muchhal)
रुबीना दिलैक-हितेन के किरदार बने हैं दोस्त
फिल्म में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Film) और हितेन तेजवानी के किरदार राजपाल यादव के दोस्तों की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बता दें कि पलाश मुछल की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है. वह म्यूजिक कंपोजर हैं. पिछले साल अगस्त में पलाश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी कास्ट का खुलासा किया था.
रुबीना दिलैक प्रोजेक्ट्स
रुबीना दिलैक पिछले साल ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनीं थीं. इसके बाद उन्होंने थोड़े वक्त के लिए टीवी शो ‘शक्ति’ में काम किया. उन्होंने अपने पति और बिग बॉस हाउस में को-कंटेस्टेंट्स रहे अभिनव शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया. उन्होंने पारस छाबड़ा के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया. वह अब ‘अर्ध’ में नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajpal yadav, Rubina Dilaik