Rajsamand News: ये चोर थे या भुक्कड़? चोरी से पहले घर में बनाई फेवरेट डिश, चट कर गंदे बर्तन छोड़ गए, मालिक तिलमिलाया
राजसमंद (हिमांशु मित्तल) : राजसमंद जिले में एक अनोखी चोरी हुई है. एक घर में हुई इस चोरी की चर्चा पूरे जिले के साथ ही अब पूरे राजस्थान में हो रही है. चोर यहां आराम से चोरी तो करके गए ही, लेकिन अपने फेवरेट डिशेज भी बनाकर खाकर गए. और तो और झूठे बर्तन तक रसोई में छोड़ गए, जिसे देख मकान के मालिक काफी नाराज हो गए.
दरअसल, मंगलवार की रात को हुई एक अनोखी चोरी की घटना अब जिले भर में चर्चा में है. बिजनोल पंचायत के वांका का गुड़ा गांव में एक सूने मकान में चोरी करने के लिए पहुंचे अज्ञात चोरों ने पहले पेट पूजा की इसके बाद ही इन चोरों ने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, वांका का गुड़ा गांव के निवासी शंकर लाल जाट जेके टायर फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर जब वह अपने घर पहुंचे तो पाया कि मकान में सारा सामान बिखरा हुआ था और रसोई में झूठे बर्तन और दाल बाटी और चावल बदबू मार रहे थे.
शंकर लाल यादव घर में घूमकर देखा तो पाया कि मकान के पिछले हिस्से में बनी खिड़की टूटी हुई थी. तो उन्हें घर में चोरी की वारदात होने का पता चला. शंकरलाल ने बताया कि अज्ञात चोर मकान के पिछे की खिड़की को तोड़कर घर में दाखिल हुए और उन्होंने घर में दाल बाटी और चावल पका कर खाना खाया और घर का सारा सामान बिखेर दिया. घर में रखे करीब ₹5000 नकद चुरा कर चोर फरार हो गए.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:16 IST