Rajasthan
Raju Thehat henchman asked for extortion of six crores | राजू ठेहट का गुर्गा बता कॉलेज संचालिका से मांगी छह करोड़ की रंगदारी
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 08:19:13 am
Raju Thehat : वैशाली नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेहट के नाम से कॉलेज संचालिका को धमकी देकर छह करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खातीपुरा निवासी कॉलेज संचालिका ने वैशालीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
Raju theth murder
Raju Thehat : वैशाली नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेहट के नाम से कॉलेज संचालिका को धमकी देकर छह करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खातीपुरा निवासी कॉलेज संचालिका ने वैशालीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला करधनी इलाके में बीएड कॉलेज चलाती है। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले शाम करीब 7 बजे पीड़िता के घर पर दो व्यक्ति पहुंचे और खुद को राजू ठेहट गैंग का सदस्य होने का दावा किया।