सामने आ गई राज्यसभा उपचुनाव की तारीख, निर्वाचन आयोग ने कर दिया ऐलान, राजस्थान की इस सीट के लिए होगा मतदान
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के नौ राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. चुनाव आयोग ने इन चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. नौ राज्यों में कुल बारह सीटों पर चुनाव होना है. इसमें राजस्थान की एक सीट भी शामिल है. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री केसी वेणुगोपाल केरल चुने गए हैं. ऐसे में उनकी सीट खाली हो गई थी. इस सीट के लिए तीन सितंबर को मतदान किये जाएंगे.
चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार उपचुनावों को लेकर चौदह अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद नामांकन दाखिल किये जायेंगे. इसके लिए लास्ट डेट 21 अगस्त होगी. 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे, जिसकी स्क्रूटनी 22 अगस्त को होगी. अगर कोई अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो 27 अगस्त तक ऐसा किया जा सकता है. तीन सितंबर को मतदान होंगे और उसी दिन शाम को पांच बजे तक नतीजे सामने आ जाएंगे.
ऐसे खाली हुई राजस्थान की सीटराजस्थान में भी एक सीट पर उपचुनाव होंगे. इस सीट पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल थे. उनका कार्यकाल जून 2026 तक था. लेकिन लोकसभा सांसद बन जाने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में ये सीट खाली हो गई थी. अब इस सीट पर चुनाव तीन सितंबर को होंगे जिसके बाद नया सांसद बनेगा.
जानें राजस्थान राज्यसभा सीट की हालतएक सीट खाली होने पर अब उपचुनाव होने वाले हैं. इस समय राजस्थान की दस राज्यसभा सीटों में छह पर कांग्रेस के सांसद हैं. जबकि चार पर बीजेपी का कब्ज़ा है. कांग्रेस की तरफ से अभी राजस्थान से सोनिया गांधी, नीरज डांगी, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक सांसद हैं. जबकि किसी वेणुगोपाल के इस्तीफे के बाद उनकी सीट खाली है. बात बीजेपी की करें तो घनश्याम तिवाड़ी, मदन राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया और राजेंद्र गहलोत राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.
Tags: Assembly by election, By election, Election commission, Rajasthan Assembly, Rajya sabha, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 16:04 IST