Covid Vaccination Bjp Rajasthan Pm Narendra Modi Corona Satish Poonia – मजबूत इच्छाशक्ति और स्व अनुशासन से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा, राजस्थान जीतेगा-पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि मजबूत इच्छाशक्ति और स्व अनुशासन से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा, राजस्थान जीतेगा। पूनियां रविवार को कोरोनाः-.जनभागीदारी और हमारी भूमिका विषय पर वर्चुअल लाइव संवाद में बोल रहे थे। इस दौरान लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि मजबूत इच्छाशक्ति और स्व अनुशासन से कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा, राजस्थान जीतेगा। पूनियां रविवार को कोरोनाः-.जनभागीदारी और हमारी भूमिका विषय पर वर्चुअल लाइव संवाद में बोल रहे थे। इस दौरान लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
पूनियां ने कहा कि पूरी दुनिया के समक्ष कोरोना का संकट है। लोग बताते हैं कि स्पेनिग फ्लू, प्लेग, चेचक, भूकंप जैसी अनेक त्रासदियां पृथ्वी ने झेली हैं। भारत में हमारे बड़े-बुर्जुग एवं हम लोग अनेक चुनौतियों के साक्षी हैं। कोरोना की एक लहर का मुकाबला हम सब लोगों ने मिलकर किया। अब दूसरी लहर का भी हम मिलकर मुकाबला कर रहे हैं। यह भारत की खूबसूरती है कि जब-जब संकट आए, सभी ने मिलकर मुकाबला किया और विजयी हुए। पूनियां ने कहा कि यह कोरोना के खिलाफ दूसरी जंग है, जो जनता की भागीदारी से ही हम जीतेंगे। कोरोनाकाल में पिछले दिनों भाजपा ने प्रदेशभर में सेवा ही संगठन के सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन 08929208080 स्थापित की, जिसके माध्यम से लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। पूनियां ने कहा कि हमारे पास इस पर सबसे ज्यादा रेमडेसिवर, ऑक्सीजनए आइर्सीयू को लेकर ज्यादा कॉल्स आने की जानकारी मिली है।
जंग जीतने में आपका सहयोग जरूरी
कोरोना को लेकर मेरा आप सभी से आग्रह है कि बिल्कुल घबरायें नहीं, सभी चिकित्सकीय सुविधाओं की धीर-धीरे सकारात्मक तौर पर आपूर्ति हो रही है। आप सबका सहयोग इस जंग को जीतने में जरूरी है। मुझे खुशी है कि इतनी सारी चुनौतियों के बीच भारत दुनिया का वो तीसरा देश बना, जिसने दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की।