पेरेंट्स ने बनाया प्रेशर, अब दुल्हन बनेगी 33 साल की एक्ट्रेस, सपनो के राजकुमार से कब रचाएगी ब्याह?

मुंबईः बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. कपल कभी भी एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते. सोशल गैदरिंग में भी दोनों के अक्सर साथ देखा जाता है. इस साल की शुरुआत में ही तमन्ना और विजय ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की रिलीज के दौरान अपने रोमांस को पब्लिक किया था और दोनों खुलेआम कुबूल कर चुके हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब, ऐसा लगता है कि यह जोड़ी अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कथित तौर पर तमन्ना और विजय जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं.
एक पोर्टल, तेलुगु सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना और विजय “गंभीरता से शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रहे हैं.” रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि तमन्ना पर शादी करने के लिए उनके माता-पिता का दबाव है. जिसके चलते 33 साल की एक्ट्रेस जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रही हैं. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भोला शंकर और रजनीकांत अभिनीत जेलर के कावला गाने में दिखाई देने के बाद अभिनेत्री ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है.
इस साल जून में ही तमन्ना भाटिया ने शादी को लेकर अपने विचार पर खुलकर सामने रखे थे. अभिनेत्री ने कहा था कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और किसी को भी इस रिश्ते में तभी उतरना चाहिए जब उन्हें पता हो कि वे इसके लिए तैयार हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा था कि जब उन्होंने 18 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, तो उन्हें लगा था कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री में महज आठ से 10 साल तक टिक पाएंगी. उन्होंने 30 साल की उम्र तक अपनी शादी और दो बच्चों की कल्पना की थी, हालांकि अब उनकी जिंदगी काफी अलग है.

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@tamannaahspeaks)
तमन्ना ने कहा था- ‘जब मैंने काम करना शुरू किया तब मुझे लगा था कि एक एक्ट्रेस का करियर कुछ 8-10 साल का ही होता है. तो मैंने गणित लगाई और मुझे लगा कि मैं जब 30 साल की होउंगी तब तक काम करना बंद कर दूंगी और शादी कर लूंगी. मेरे 2दो बच्चे होंगे. लेकिन, 30 साल से ज्यादा की हो गई हूं और अब तक शादी का कोई प्लान नहीं है. जब मैं सच में तीस साल की हुई, मुझे एहसास हुआ कि मैं तो बस अभी पैदा हुई हूं. ये पुनर्जन्म जैसा था. एक ब्रांड न्यू बेबी.’
.
Tags: Bollywood, Entertainment, South cinema, Tamannaah Bhatia, Tamannah Bhatia
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 13:31 IST