Entertainment

Rakhee Gulzar Was An Underrated Actress In 70s | अपार सफलता के बाद भी अपने दौर की ‘अंडररेटेड एक्ट्रेस’ थीं Rakhee Gulzar, इस एक खामी की वजह से हमेशा रहीं पीछे

राखी गुलजार ने पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देख चुकीं हैं। राखी गुलजार के लिए कहा जाता है कि वो अपने अभिनय और किरदारों को बेहद गंभीरता से लिया करती थीं। राखी ने पहली बार साल 1967 में 20 साल की उम्र में पहली बंगाली फिल्म ‘मधु बारन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की था, जिसके कुछ ही साल बाद साल 1970 में राखी को उनके अभिनय के दम पर पहली हिंदी फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ में काम मिला था। इस फिल्म में वो एक्टर धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं। राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को देश के आज़ाद होने के चंद घंटो के बाद पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक बंगाली परिवार में हुआ। उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर के दौरान 3 फिल्मफेयर और एक नेशनल अवॉर्ड भी जीता।

यह भी पढ़ें

Karanvir Bohra समेत इन 6 लोगों पर लगा 1.99 करोड़ रुपये ठगने का आरोप, केस हुआ दर्ज

rakhee_gulzar_1.jpg
इतना ही नहीं राखी 16 बार बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेट हो चुकी है। इसके अलावा उन्हें साल 2003 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इतना सफलता और अवॉर्ड्स पाने के बाद भी राखी इंडस्ट्री में एक कामयाब नहीं हो पाईं। उन्हें उस स्तर का नाम नहीं मिल सका, जिस स्तर का नाम उनके दौर की बाकी एक्ट्रेस को मिला।

इसलिए राखी को लेकर कहा जाता है कि अपार सफलता पाने के बाद भी वो अपने दौर की अंडररेटिड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘अगर वो डांस की ट्रेनिंग ले लेतीं तो, वे अपने करियर में किसी और ही मुकाम पर होतीं’। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ‘उन्हें इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि उन्होंने डांस नहीं सीखा’।

rakhee_gulzar_2.jpg
वहीं 70 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस राखी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने पहली शादी बंगाली फिल्म निर्देशक अजय बिश्वास से की थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। इसके बाद राखी ने मशहूर गीतकार, कवी और फिल्म निर्देशक गुलज़ार से शादी कर ली। हालांकि, गुलजार ने इस शादी को लेकर एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी थी कि शादी के बाद राखी फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी।

उस समय एक्ट्रेस मान गईं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस शर्त को नजर अंदाज करते हुए और अपने पति को बिना बताए एक फिल्म साइन कर ली थी। ये बात जब गुलजार को पता चली तो दोनों के बीच अनबन हो गई, जो काफी बढ़ गई। दोनों अलग हो गए। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम मेघना गुलजार है। मेघना गुलजार बॉलीवुड की सफल डायरेक्टर्स में एक हैं, जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म‘राजी’ का निर्देशन किया है।

यह भी पढ़ें

‘ये बॉलीवुड डॉन तब…’, Aamir Khan की फिल्म के बायकॉट पर बोले Vivek Agnihotri

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj