Entertainment
रमजान में नेकी का काम कर रही हैं राखी सावंत, बुर्का पहन दुबई बांटी इफ्तारी – हिंदी

नई दिल्ली. रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस दौरान हर मुस्लिम शख्स अल्लाह की इबादत के साथ नेकी का काम कर रहा है. आदिल खान दुर्रानी से शादी कर इस्लाम को कबूल कर फातिमा बनीं राखी रमजानों में नेकी का काम कर रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना बांटती नजर आ रही हैं. राखी सावंत वीडियोज में बुर्का पहने हुए दिखाई दे रही हैं. दुबई पुलिस ने उन्हें 100 वर्कर्स को इफ्तारी बांटने के लिए इन्वाइट किया था.