Religion
Raksha Bandhan 2023 Do not make these mistakes brothers and sisters have to suffer serious consequences | Raksha Bandhan: भूलकर भी न करें ये गलतियां, भाई-बहन को भुगतने पड़ते हैं गंभीर दुष्परिणाम

भोपालPublished: Aug 30, 2023 02:17:36 pm
आज रक्षाबंधन है, भद्राकाल के चलते रात नौ बजे के बाद राखी मनाई जाएगी। लेकिन इस दिन बहनों को भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए वर्ना भाई को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।
रक्षाबंधन 2023
भूलकर भी न करें ये गलतियां
1. भद्राकाल में न बांधें रखें: ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। 30 अगस्त को पूर्णिमा की शुरुआत के साथ ही भद्रा लग रही है और यह रात 9.02 बजे तक रहेगी। इसलिए रक्षाबंधन पर्व इसके बाद ही मनाना चाहिए।