Rajasthan
Raksha Bandhan Festival 2023 Business On Rakhi in Rajasthan | Raksha Bandhan 2023 : राजस्थान में अलसुबह से रात तक खुले बाजार, 2000 करोड़ का कारोबार

जयपुरPublished: Aug 30, 2023 11:13:43 am
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर तड़के से ही बाजार से घर तक उल्लास नजर आया। घर—घर रक्षाबंधन की खुशियां देखने को मिली, वहीं बाजार में तड़के से ही दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई।
Raksha Bandhan 2023 : राजस्थान में तड़के से रात तक खुले बाजार, 2000 करोड़ का कारोबार
जयपुर। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर तड़के से ही बाजार से घर तक उल्लास नजर आया। घर—घर रक्षाबंधन की खुशियां देखने को मिली, वहीं बाजार में तड़के से ही दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। व्यापारियों की मानें तो रक्षाबंधन पर प्रदेश में 2 हजार करोड़ का कारोबार हुआ, वहीं जयपुर में ही 75 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। बाजार में राखी के साथ मिठाई, गिफ्ट आयटम, नारियल व फल—फ्रूट की जमकर बिक्री हुई।