Rajasthan
Rakshabandhan news Jaipur news update | विदेश से ऑनलाइन राखियां भेज रहीं बहनें, सभी कजिन्स एक ही घर में मना रहे त्योहार
जयपुरPublished: Aug 29, 2023 10:37:48 pm
भाई-बहन के प्यार की डोर में बंधी राखी, अब बन रही मोटे अनाज की मिठाइयां भी
विदेश से ऑनलाइन राखियां भेज रहीं बहनें, सभी कजिन्स एक ही घर में मना रहे त्योहार
जयपुर। भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन समय के साथ आधुनिक होता जा रहा है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के चलन से पहले बहन की राखी दूर बैठे भाई के पास पहुंच तो जाती थी, लेकिन भाई भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाता था। आज इंटरनेट का युग है। भले ही भाई-बहिन दूर हैं, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए त्योहार पर जरूर जुड़ जाते हैं। इससे दूर होने का कुछ पल के लिए अहसास भी नहीं होता। बहनें अपने भाई के लिए ऑनलाइन राखी और मिठाई भेज रही हैं और वीडियो कॉल के जरिए रक्षाबंधन मना रहे हैं।