Entertainment
Rakul Preet Singh netizens got angry after wedding first photo watchin | रकुल प्रीत ने की ऐसी हरकत, फैंस ने लगाई वाट, बोले- हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा दी
शादी के बाद पहली तस्वीर से रकुल हुई ट्रोल (Rakul Preet Singh After Wedding Pics)
बता दें, 21 फरवरी को जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में शादी की थी। ऐसे में अब कपल की पहली तस्वीर देख फैंस अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस तस्वीर में रकुल ने शॉर्ट्स पहने हुए हैं और न ही सिंदूर और न ही मंगलसूत्र पहना हुआ है। वह बेहद सादगी वाले लुक में नजर आ रही हैं जो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें
Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर
कपल को शादी के बाद फैंस पहली बार देखने के लिए काफी बेसब्र थे पर जैसे ही रकुल का शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई फैंस को वो पसंद नहीं आया और रकुल बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। एक यूजर ने कहा कि शादी के बाद एक दिन भी सिंदूर नहीं मंगलसूत्र नहीं तो आगे क्या ही होगा?, वहीं, दूसरे ने लिखा कि हिंदू रिति-रिवाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं।