Entertainment

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन ने ऑर्डर किया था ड्रग्स, जैसे ही पहुंचा पैडलर, पुलिस ने दबोचा

हैदराबाद. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह और 4 अन्य को कथित ड्रग्स मामले में सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अमन को अन्य आरोपियों के साथ उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स विभाग ने पाया कि 2.6 किलोग्राम कोकीन बिक्री के लिए हैदराबाद लाया जा रहा था.

अमन प्रीत सिंह, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन के रूप में पहचाने गए सभी पांच आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. राजेंद्र नगर जोन के साइबराबाद पुलिस के डीसीपी श्रीनिवास ने कहा, “ड्रग्स के कस्टमर के रूप में, हमने पांच लोगों को गिरफ्तार और उन्हें पुलिस स्टेशन ले आए. पेशाब टेस्ट किट में, वे सभी पॉजिटिव पाए गए. सभी को हिरासत में ले लिया गया है. अब हम उन्हें विस्तृत मेडिकल टेस्ट के लिए भेज रहे हैं.”

गौरतलब है कि रकुल प्रीत सिंह को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 2022 और 2021 से जुड़े ड्रग्स की तस्करी और इस्तेमाल करने के मामले में तलब कर चुकी है. पिछले साल भी इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने उनका बयान दर्ज किया था. रकुल के अलावा राणा दग्गुबाती, चार्ममे कौर, नवदीप, रवि तेजा और पुरी जगन्नाध को भी ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

ईडी पिछले चार वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी और उसका इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है. यह जांच तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा 2017 में एक हाई-एंड ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ के बाद शुरू हुई थी. कार्टेल एलएसडी, एमडीएमए और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था.

Tags: Drugs case, Hyderabad police, Rakul preet singh

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 18:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj