Entertainment

रकुल प्रीत ने फेक व्हाट्सएप अकाउंट पर दी चेतावनी, दीपिका विवाद पर बोलीं

Last Updated:November 25, 2025, 21:51 IST

रकुल प्रीत सिंह ने फैंस को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि कोई और उनके नंबर से व्हाट्सएप पर चैट कर रहा है. इससे पहले अदिति राव हैदरी के नाम पर भी व्हाट्सएप पर मैसेज जा रहे थे, तो उन्होंने भी बयान जारी किया था. रकुल ने 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे पर्सनल च्वॉइस बताया.अदिति राव हैदरी के बाद रकुल ने किया अलर्ट, किसी ने बनाया फेक व्हाट्सएप अकाउंटरकुल प्रीत सिंह का व्हाट्सएप अकाउंट का फर्जी अकाउंट बना.

मुंबई. रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर सीधा चेतावनी जारी की है. उन्होंने अपने फैंस को अलर्ट किया है कि कोई शख्स उनके नाम से व्हाट्सएप पर लोगों से बातचीत कर रहा है और वह नंबर उनका नहीं है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा है कि तुरंत उस फेक अकाउंट को ब्लॉक करें और किसी भी तरह की अनजान बातचीत में शामिल न हों. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान और इससे हुए विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है.

रकुल प्रीत सिंह ने एक्स पर लिखा, “हाय दोस्तों… मुझे पता चला है कि कोई व्हाट्सएप पर मेरी पहचान बनाकर लोगों से चैट कर रहा है. कृपया ध्यान दें कि यह मेरा नंबर नहीं है और किसी भी अनजान बातचीत में शामिल न हों. कृपया ब्लॉक करें.” इससे पहले अदिति राव हैदरी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने एडवाइजरी जारी की थी.

अदिति एक्स पर लिखा था, “हाय एवरीवन, मैं एक बात बताना चाहती हूं जो आज कुछ लोगों ने मुझे बताया. कोई व्हाट्सएप पर मेरी पहचान बनाकर, मेरी तस्वीरें इस्तेमाल कर, फोटोग्राफर्स को फोटोशूट के बारे में मैसेज कर रहा है. वह मैं नहीं हूं. मैं इस तरह कॉन्टैक्ट नहीं करती और काम के लिए कोई पर्सनल नंबर इस्तेमाल नहीं करती. हर चीज मेरी टीम के जरिए ही होती है. कृपया अलर्ट रहें और उस नंबर से बातचीत न करें. अगर आपको कुछ अजीब लगे तो मेरी टीम को बता दें.”

Hi guys… it’s come to my notice that someone is impersonating on WhatsApp as me and chatting with people. Please notice this isn’t my number and do not engage in any random
conversations. Kindly block. pic.twitter.com/nrDcmpsQz8

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj