दूसरी बार पिता बनने वाले हैं राम चरण, पत्नी उपासना देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म, गोदभराई में शामिल हुईं नयनतारा

Last Updated:October 23, 2025, 23:45 IST
पैन इंडिया स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उपासना की गोद भराई का है. उपासना की यह दूसरी प्रेग्नेंसी है. कपल जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रहा है.
राम चरण की पत्नी की गोदभराई में शामिल हुईं नयनताारा.
मुंबई. टॉलीवुड के पावर कपल राम चरण ने उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इस बार यह खुशी दोगुनी है क्योंकि स्टार कपल जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रहा है. यह खुशखबरी उपासना के पारंपरिक गोदभराई सेरेमनी का का वीडियो शेयर करते हुए दी गई. यह बेबी शॉवर दीवाली के दौरान ही आयोजित किया गया था. इस रश्म में उनके परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. फैंस और फॉलोवर्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी.
राम चरण की पत्नी उपास कोनिडेला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें नीले सलवार सूट में देखा जा सकता है. वह काफी शाइन कर रही हैं. जबकि उनके रिलेटिव्स उन्हें गिफ्ट और आशीर्वाद दे रहे हैं. राम चरण ने भी इस खास पलों के लिए नीले कुर्ते को चुना. वह अपनी पत्नी के साथ गर्व और खुशी से खड़े हैं. उनके साथ चिरंजीवी, नागार्जुन और कई बड़े सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री से करीबी दोस्त नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन और उनके जुड़वां बच्चे भी राम चरण और उपासना के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. उपासना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दोगुना उत्सव, दोगुना प्यार और दोगुना आशीर्वाद.” यह कैप्शन पूरी फैमिली की फीलिंग्स को बयां करते हैं.



