संसद भवन और जामा मस्जिद में एंट्री करेंगे राम चरण, साथ में होंगी जान्हवी कपूर, जानिए वजह

Last Updated:March 02, 2025, 23:31 IST
Ram charan with janhvi kapoor: मैसूर में अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद, अभिनेता राम चरण और जान्हवी कपूर सहित RC 16 की टीम कथित तौर पर नई दिल्ली में अगला शेड्यूल फिल्माएगी. फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किय…और पढ़ें
दिल्ली में
हाइलाइट्स
राम चरण, जान्हवी कपूर दिल्ली में RC 16 का अगला शेड्यूल शुरू करेंगेसंसद और जामा मस्जिद में कुछ प्रमुख दृश्य फिल्माए जाएंगेRC 16 का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं
नई दिल्लीः अभिनेता राम चरण और जान्हवी कपूर लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. जूनियर एनटीआर के बाद अब अभिनेत्री राम चरण के साथ फिल्म में बिजी होने वाली हैं. क्योंकि अब दोनों स्टार अपनी आगामी तेलुगु फिल्म RC 16 के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है. मैसूर शेड्यूल पूरा करने के बाद, अभिनेता कथित तौर पर संसद और जामा मस्जिद जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर शूटिंग करने के लिए नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, ‘राम चरण इन स्थानों पर RC 16 के प्रमुख सीन्स को फिल्माएंगे. एक सूत्र ने कहा, ये सीन खेल-केंद्रित नाटक के लिए महत्वपूर्ण हैं, और टीम ने पहले ही जरूरी परमिशन के लिए आवेदन कर दिया है. वे संबंधित अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.’ सूत्र के अनुसाप, संसद में फिल्म की शूटिंग 4 मार्च से शुरू होने वाला है, जबकि जामा मस्जिद की शूटिंग रमजान के कारण मार्च के अंत तक स्टैंडबाय पर रहेगी.
आपको बता दें कि राम चरण स्टारर RC 16 ने नवंबर में मैसूर में अपना पहला शेड्यूल शुरू किया था. गुल्टे की रिपोर्ट के अनुसार, इस शुरुआती चरण में कुछ प्रमुख सीन्स को फिल्माया गया. राम चरण और निर्देशक बुची बाबू की जोड़ी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म उप्पेना के लिए जानी जाती है. अब एक बार फिर दर्शक दोनों की अपकमिंग फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, आरसी 16 दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के विषयों पर केंद्रित एक इमोशनल कहानी का वादा करता है, जिसमें एआर रहमान द्वारा म्यूजिक दिया गया है. इसमें शिव राजकुमार और मिर्जापुर फेम दिव्येंदु भी हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 02, 2025, 23:31 IST
homeentertainment
संसद भवन और जामा मस्जिद में एंट्री करेंगे राम चरण, साथ में होंगी जान्हवी कपूर